Housing society solutions

Housing society solutions
How to make your housing society Safe, Secure, Clean, Hygienic.

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

बड़े अजीब होते हैं...को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग


खुद की आड़े-तिरछे तस्वीरों के लिए भी

              Nice Nice लिखते हैं...

खुद के बच्चों की हंसती-मुस्कराती तस्वीरों के लिए

    अपनी अंगुलियों पर Ice Ice जमा लेते हैं...

हाउसिंग सोसायटी के लोग ... बड़े अजीब होते हैं। 


कमिटी में रहने पर, 

     मेंबर्स की तकलीफों को नजरअंदाज कर देते हैं...

जब कमिटी से हटते हैं, 

छोटी छोटी बातों पर इश्यू क्रिएट कर देते हैं...

हाउसिंग सोसायटी के लोग ... बड़े अजीब होते हैं। 


सोसायटी परिसर में थोड़ी सी गंदगी दिखने पर

                                        झल्लाते रहते हैं...

खुद जानबुझकर परिसर में गंदगी फैलाकर 

                             दादागिरी दिखाते हैं...

हाउसिंग सोसायटी के लोग ... बड़े अजीब होते हैं। 


काम और काम की बातों से 

          अक्सर दूरी बनाकर रखते हैं...

कोई काम करवाना चाहे तो,

उसमें अडंगा डालकर इठलाते हैं..

हाउसिंग सोसायटी के लोग ... बड़े अजीब होते हैं। 


कमिटी में आकर बिना चार्ज दिए,

सोसायटी परिसर में पर्सनल पार्टियां करते हैं...

सोसायटी के परिसर में ही 

घर का सामान रखते हैं...

हाउसिंग सोसायटी के लोग ... बड़े अजीब होते हैं। 


सोसायटी के लिए समर्पित होकर 

काम करने वालों को 

क्रेडिट तो दूर थैंक्स भी नहीं कहते हैं

पॉलिटिक्स करने वाले नकारों को भी 

वाह साहब, वाह साहब कहकर 

हौसला अफजाई करते हैं...

हाउसिंग सोसायटी के लोग ... बड़े अजीब होते हैं। 


सोसायटी के बैंक खाते में 

लाखों रुपए पड़े होते हैं

लेकिन भंगार होती बिल्डिंग को 

रिपेयर नहीं करवाते हैं

10-20 साल  से पेंडिंग पड़े 

कामों को भी टालते रहते हैं

हाउसिंग सोसायटी के लोग ... बड़े अजीब होते हैं। 


सेलेब्रेशन के नाम पर एक रात में

लाख-डेढ़ लाख रुपए खर्च कर देते हैं

इतने ही पैसों का सोसायटी का काम करवाने में 

सालों साल लगा देते हैं 

हाउसिंग सोसायटी के लोग ... बड़े अजीब होते हैं। 


सोसायटी के किराएदारों की भी 

अजब कहानी है 

सोसायटी की सारी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं 

लेकिन सोसायटी के लोग जब सामूहिक काम करते हैं

तो दूर दूर तक कहीं नजर नहीं आते हैं

हाउसिंग सोसायटी के लोग ... बड़े अजीब होते हैं। 



 

(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत;    जान पर आफत!  - https://www.amazon.in/dp/B08X2RS7MB ) 


बड़े अजीब होते हैं...को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग 

हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!

किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी

-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे

 -हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!

- हाउसिंग सोसायटी के गंदे लोग!

-पढ़ें बंदी में कैसे रहें बिंदास!

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Vasai की इस हाउसिंग सोसायटी ने Wine Shop का किया विरोध, सरकार से मदद की ...

मुंबई से सटे वसई पूर्व की एक हाउसिंग सोसायटी के लोग इन दिनों डरे हुए हैं। महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे सभी सहमे हुए हैं। कारण है उस हाउसिंग सोसाय...