Leakage लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Leakage लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 13 अगस्त 2023

Housing Society में Leakage पर लड़ाई, मैंने 10 से ज्यादा Leakage कैसे ठीक कराई II CHS II MCS II Housing Society Gyan II






कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोगों को उनके फ्लैट्स में बारिश या दूसरे फ्लैट्स के पानी की लीकेज की गंभीर समस्या का सामना करना होता है। अगर आप मुंबई से सटे इलाकों की कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं, तो आप खुद या अपने जान-पहचान वालों को इस समस्या से गुजरते हुए देखा-सुना होगा। अगर ये लीकेज किसी दूसरे के फ्लैट्स से हो रही होती है तो उस फ्लैट्स के मालिक की जिम्मेदारी होती है उस लीकेज को ठीक कराने की। अगर जिम्मेदारी फ्लैट्स मालिक ठीक नहीं कराता है तो सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी की जिम्मेदारी होती है कि उस लीकेज को ठीक कराएं चाहे सोसायटी के फंड से या फिर जिम्मेदार फ्लैट मालिक पर दबाव डालकर। 








अगर बाहरी दीवारों से या छत से किसी के फ्लैट में पानी लीकेज होता है तो इसे ठीक कराने की पूरी जिम्मेदारी सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी की होती है। लेकिन, इस बारे में पीड़ित फ्लैटमालिक को सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी को इसकी लिखित जानकारी देनी होती है। आमतौर पर देखा जाता है कि लीकेज की समस्या को लेकर ना तो सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी और ना ही जिम्मेदार फ्लैटमालिक गंभीरता से लेते हैं। इस वजह से सोसायटी में काफी लड़ाई भी होती है। आप सोचिए अगर आपके फ्लैट के किसी भी हिस्से में हॉल, कमरे, कीचन, संडास, बाथरूम, गैलरी में पानी का रिसाव होता रहे तो क्या आप सुरक्षित और बेफिक्र महसूस करेंगे। हरगिज नहीं। आप सोचेंगे कि जितना जल्दी हो सके, लीकेज को ठीक कराया जाए। लेकिन, लीकेज ठीक कराने में कई बार सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी या जिम्मेदार फ्लैटमालिक देरी करते हैं, इसलिए लड़ाई की नौबत आ जाती है।

कई बार किसी फ्लैट के अंदर पाइप में दरार आ जाने से बिल्डिंग की बाहरी दीवारों पर लीकेज का पानी आ जाता है और इससे बिल्डिंग की दीवार को नुकसान पहुंचता है। इसे ठीक कराने की जिम्मेदारी जिम्मेदार फ्लैटमालिक की होती है।   

मैं भी मुंबई से सटे नालासोपारा पश्चिम की एक कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहता है। मेरा खुद का फ्लैट है। 2008 में मैंने फ्लैट खरीदा था। लेकिन 2015 से मेरे फ्लैट में कई जगहों से लीकेज शुरू होने लगी थी।  फ्लैट के हॉल की दीवारों में दरार आ गई थी। इस कारण बारिश के दिनों में दरार वाली दीवार में हॉल के अंदर पानी की लीकेज होती थी।  इसे ठीक कराने की जिम्मेदारी सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी की थी, लेकिन कमिटी को जानकारी देने के बाद भी उसे ठीक नहीं कराया गया था। यह 2020 में तब ठीक हुआ, जब सोसयटी की बिल्डिंग का रिपेयर, क्रैक फीलिंग और कलर का काम कराया गया।  

उसी तरह, मेरे संडास की खिड़की, हॉल और कीचन को जोड़ने वाली गैलरी में भी 2015-16 से लीकेज शुरू हो गयी थी, इस लीकेज के लिए मेरे ऊपर वाला फ्लैट मालिक जिम्मेदारी था। मैंने लीकेज के शुरू होने के बाद से ही सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी के साथ साथ जिम्मेदार फ्लैटमालिक को इसकी जानकारी फोटो और वीडियो के जरिये दे रहा था। लेकिन, मेरी यह लीकेज 2023 में जिम्मेदार फ्लैट मालिक ने ठीक कराया। 

-हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट के अंदर लीकेज की समस्या और उसका समाधान 

-महाराष्ट्र की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले AGM की ताकत को नजरअंदाज मत करें 

ये तो रही मेरी बात। लेकिन, मेरी हाउसिंग सोसायटी के कई फ्लैट्स में लीकेज की समस्या थी। मैं 2019 की एजीएम में मैनेजिंग कमिटी के लिए सोसायटी द्वारा चुना गया। सदस्य चुने जाने के बाद मैंने कई गंभीर लीकेज ठीक कराए। ये सब मैंने कैसे किया, यही इस लेख में बताने जा रहा हूं। पूरा लेख पढ़िएगा। 

पहले मैं दूसरे फ्लैट्स का लीकेज कैसे ठीक करवाया, उसके बारे में बताऊंगा, फिर मैंने अपने फ्लैट का लीकेज कैसे ठीक करवाया, वो बताऊंगा। 

कितने फ्लैट्स में लीकेज की क्या क्या समस्या: 

1- मेरी बिल्डिंग में 65 फ्लैट्स हैं। 5 फ्लोर हैं (जी+4 जी यानी ग्राउंड फ्लोर)

2- जब मैं कमिटी में आया, तो टॉप फ्लोर के तीन-चार फ्लैट्स में छत या बाहरी दीवार से बारिश के दिनों में लीकेज की समस्या थी। इसका समाधान केवल शेड लगाना था। मेरे कमिटी में रहते बिल्डिंग पर शेड लग चुका था, जिससे उन फ्लैट्स मालिक की बहुत बड़ी समस्या दूर हो गई थी। 

-शेड लगवाने में क्या क्या दिक्कतें आई, क्या क्या राजनीति हुई, उसके लिए हमारी दो किताब आप पढ़ सकते हैं। किताब ऑनलाइन है। इसे डाउनलोड कर लें। लिंक ये है-  

-'हाउसिंग सोसायटी में सियासत; जान पर आफत!'

-डेढ़ साल बेमिसाल 

3- मेरी विंग में 15 फ्लैट्स हैं। इसमें से कुछ 6 फ्लैट्स में लीकेज की समस्या थी। और 7 वें फ्लैट से हो रही लीकेज की वजह से बिल्डिंग की बाहरी दीवार को नुकसान पहुंच रहा था। 6 फ्लैट्स में से 2 फ्लैट्स में लीकेज की समस्या बाहरी दीवार से थी। यानी इसे सोसायटी को ठीक करवाना था। पहले वाली कमिटी इस समस्या को नजरअंदाज कर रही थी। केवल मुआयना करने आती थी और चली जाती थी। 2 फ्लैट्स की लीकेज का कारण उनके ऊपर वाले फ्लैट से हो रही लीकेज थी। मैंने कमिटी में रहते उन लीकेज को बंद करवाया। 







इसके लिए मैंने व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी फ्लैटमालिक से बात की। मेरी फ्लैट की लीकेज की समस्या थोड़ी अलग थी। कुछ लीकेज बाहरी दीवार से थी। बारिश के दिनों में लीकेज होती थी और लीकेज की कुछ समस्या मेरे ऊपर वाले फ्लैट से होने वाली लीकेज से थी।   

-Housing society: Leakage, Seepage है खतरनाक बीमारी, बिल्डिंग और उसमें रहने वालों पर पड़ते हैं भारी

-हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट के अंदर लीकेज: पड़ोसी की परेशानी समझें 

-अपनी Housing Society को बारिश में 'बीमार' होने से कैसे बचाएं! Housing Society Solutions II Waterlogging II

-Housing Society: Leakage पर लापरवाही, जिंदगी में बड़ी तबाही ! 

-आपकी बिल्डिंग खतरनाक घोषित हो, इससे पहले ये काम कर डालें

-बिल्डिंग की छत समय समय पर जरूर मरम्मत कराएं

-आपकी बिल्डिंग तंदुरुस्त रहेगी, तभी आपका परिवार सुरक्षित रहेगी

-बिल्डिंग को कलर करने से पहले कैसे होती है दीवारों की सफाई 

-कैसे होता है बिल्डिंग रिपेयर का काम 

-बिल्डिंग के रिपेयर, क्रैकफिलिंग और कलर की पूरी प्रक्रिया जानें

-पानी की टंकी को लेकर लापरवाही सोसायटी और फ्लैट ऑनर के लिए खतरनाक है

-बिल्डिंग की सरिया में जब जंग लग जाए, तो क्या करें

-अपनी हाउसिंग सोसायटी को रिपेयर कराने से पहले सोच लें

-हाउसिंग सोसायटी के सेप्टिक टैंक की सफाई कितने दिनों में करवाएं 

-हाउसिंग सोसायटी की अंडरग्राउंड वॉटर टंकी की हालत देखिये, नियमित सफाई नहीं कराने का नतीजा


मेरे मैनेजिंग कमिटी में रहने के दौरान के दौरान बिल्डिंग पर शेड लगाने और बिल्डिंग का रिपेयर, क्रैक फिलिंग, कलर का काम करवाने के बाद बाहरी दीवारों से होने वाली लीकेज पर रोक लगाई जा सकती। शेड लगाने और रिपेयर का काम करवाने में क्या क्या दिक्कतें आई और मेरी कमिटी ने ये काम कैसे करवाया, इसका पूरा लेखा-जोखा आपको मेरी दो किताब में मिलेगा। आप इसे जरूर पढ़ें। किताब ऑनलाइन है। इसे डाउनलोड कर लें। लिंक ये है-  

-'हाउसिंग सोसायटी में सियासत; जान पर आफत!'

-डेढ़ साल बेमिसाल 

अब मैं अपने फ्लैट की लीकेज की बात करता हूं। इस लीकेज का मुख्य कारण मेरे ऊपर वाले फ्लैट के संडास और बाथरूम से लीकेज था। 2015-16 में ये समस्या शुरू हुई। उस समय मैंने अपने ऊपर वाले फ्लैटमालिक को जानकारी दी थी। लेकिन, समस्या 2023 में जाकर ठीक हुई। इस दौरान मैंने ऊपरवाले फ्लैटमालिक को व्हाट्स और फोन के जरिये कई बार लिखित और मौखिक जानकारी दी। मेरे ऊपरवाले फ्लैटमालिक का नाम रामदेव जी है। उन्हें मैंने लीकेज की वीडियो और फोटो शेयर किए। मैंने उनके साथ जो पत्र साझा किया, 

वो आप हूबहु यहां पढ़ सकते हैं- 

-----------------------------

आदरणीय रामदेव जी, 

       मैं रजनीश कांत,  नालासोपारा पश्चिम,  आपको भारी  मन से लिख रहा हूं। आपके फ्लैट के एकदम नीचे मेरा फ्लैट है। मेरे फ्लैट की छत ही आपके फ्लैट का फर्श है। आपके फ्लैट के फर्श में कहीं से भी लीकेज या सिपेज मेरी छत को नुकसान पहुंचा सकता है। आप जानते हैं कि कई बार छत में लंबे समय तक लीकेज या सिपेज की वजह से वह कमजोर हो जाती है और गिर भी जाती है। ऐसी कई घटनाओं के बारे में आप पढ़ते-सुनते होंगे। ऐसी घटनाओं से जान-माल का नुकसान भी होता है। 

मैं ताजा तस्वीरों के साथ आपको सूचित कर रहा हूं कि मेरे पैसेज, मेरे बाथरूम के ऊपर बने पानी की टंकी की छत के साथ साथ मेरे संडास की खिड़की में भी लीकेज या सिपेज से मुझे दिक्कत हो रही है। हालांकि, मेरे कहने पर आपने कई बार ठीक भीा कराया है, लेकिन मुझे लगता है कि आपको अपनी देखरेख में अपने भरोसेमंद प्लंबर से अपने फ्लैट खासकर फर्श, बाथरूम और संडास निकासी व्यवस्था की ठीक तरीके से मरम्मत कराने की जरूरत है। 

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से मेरे पैसेज में बल्ब के बिल्कुल सटकर लीकेज की समस्या बढ़ती जा रही है। मैं तस्वीर के साथ साथ आपको ताजा वीडियो भी शेयर कर रहा हूं। 

मेरा आपसे अनुरोध है, बाकी आपकी मर्जी। अगर मेरे फ्लैट में ऐसे ही लीकेज या सिपेज जारी रहा तो मेरी जिंदगी के साथ साथ मेरे फ्लैट और सोसायटी की बिल्डिंग को भी खतरा रहेगा। आपको डिस्टर्व करने के लिए माफी चाहता हूं। 

आपका आभारी

रजनीश कांत, 

 नालासोपारा पश्चिम, 

तारीख- 07-07-2022,  18-07-2022, 05-09-2022, 09-10-2022 (रामदेव जी ने खुद आकर देखा), 18-11-2022,

24-11-2022)

(आप इस लेख को पढ़कर हाउसिंग सोसायटी की लीकेज, सिपेज की समस्या समझ सकते हैं -

हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट के अंदर लीकेज की समस्या और उसका समाधान




-----------------------------------------------------------

रामदेव जी को लीकेज के बारे में,

लगातार खतरा बढ़ रहा है| मैं आपको लगातार सूचित कर रहा हूं| कुछ अनहोनी हो जाए, तो मुझे मत बोलिएगा, कि मैँने आपको बताया नहीं|

रामदेव जी, लीकेज पर अपडेट....मेरे संडास में तो पानी पहले से टपक ही रहा है और अब हाल और कीचन के बीच के रास्ते में भी पानी टपकने लगा है| उम्मीद है आपमें इंसानियत जागेगी| पड़ोसी धर्म निभायेंगे ...धन्यवाद. 

---------------------------------------------

>रामदेव जी लीकेज से बढ़ रहे खतरा और असुरक्षा के बारे में: (24-11-2022)

आदरणीय रामदेव जी, एक बार फिर से आपसे अनुरोध कर रहा हूं। लीकेज की समस्या जारी है। इसलिए खतरा भी अभी टला नहीं है। बार बार कई बार अनुरोध करने के बाद अब मुझे नहीं समझ में आ रहा है कि आप से कैसे अनुरोध करूं कि आप मुझे, मेरे फ्लैट और सोसायटी की बिल्डिंग को लीकेज से हो रहे खतरे से बचा सकें। 

आपने 9 अक्टूबर 2022 को अपनी आंखों से पूरी समस्या को देखा और जल्द से जल्द उसका समाधान करने का आश्वासन दिया। मुझे नहीं पता उसके बाद आपने क्या करवाया है। 

रामदेव जी जब मैंने आपसे पहली बार इस लीकेज का जिक्र किया था, तब आपने कहा था कि- मेरे बेटे को कैंसर है। 

तब से लेकर अब तक आपके कई किराएदार बदल चुके हैं, देश और राज्यों में कई सरकारें बदल चुकी है, अपनी हाउसिंग सोसायटी के कई चेयरमैन, सेक्रेटरी और कमिटी बदल चुके हैं।  मैं चाहकर भी अपने फ्लैट की मरम्मत नहीं करवा सकता हूं। साथ ही मैं मरम्मत का पैसा भी किससे मांगूं। मुझे खुद ही खर्च करने होंगे, जबकि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। आपने तो मुझसे कई बार अपने संडास और बाथरूम की मरम्मत के लिए आधा पैसा भी मांगा है।  

पहले सिर्फ मेरे संडास में जाने पर  लगातार मेरे शरीर पर पानी टपकता था, लेकिन अब जब भी मैं अपने हॉल से कीचन, बाथरूम या संडास जाता हूं या फिर उधर से हाल में आता हूं तो मेरे शरीर पर पानी टपकता है। 

क्या आप मुझे कोई सलाह दे सकते हैं कि अगर जो आपकी जगह पर मैं रहता और मेरी जगह पर आप परेशानी से जुझते तो, आप क्या करते। आप सीनियर हैं, जिंदगी का लंबा अनुभव है, मुझे लगता है कि आप बेहतर सलाह दे सकते हैं। 

उम्मीद है कि पड़ोसियों की परेशानी को आप समझेंगे और जल्द से जल्द उचित कदम उठाएंगे। 



----------------------------------------------------


>04-01-2023

लीकेज की वजह से कलर की पुरी पपड़ी गिर चुकी है| अब अगर लीकेज की मरम्मत में और देरी की गई  तो सीमेंट का प्लास्टर भी लोहे की छड़ छोड़ना शुरू करेगा| फिर धीरे धीरे सिर्फ छड़ रह जाएगी और पूरा प्लास्टर गिर जाएगा| इस दौरान मेरी जान को भी गंभीर खतरा रहेगा| मेरे फ्लैट को जो नुकसान हो रहा है, उसकी मरम्मत कराने पर जो खर्च आएगा, वो अलग| लेकिन मैं मरम्मत तभी करा सकता हूं जब आपके फ्लैट से उसे ठीक तरीके से मरम्मत कराया जाएगा| फ्लैट से पैसा कमाना गलत नहीं है, लेकिन किसी की जान और बिल्डिंग के नुकसान की कीमत पर, क्या आप इसे सही मानते हैं |

>रामदेव जी 9 अक्टूबर 2022 को अपनी पत्नी के साथ आए| उन्होने लीकेज से जुड़ी पूरी समस्या का जायजा लिया और माधव को ठीक करने के लिए कहा, चाहे जितना पैसा खर्च हो| रामदेव जी ने अपना घर देखा, मेरा घर देखा और नीचे डक भी देखा| 

---------------------------------------

>रामदेव जी, नमस्कार..

बाथरूम से लीकेज के संबंध में अनुरोध|

तारीख.....5 जुलाई 2023....

मैं नालासोपारा के अग्रवाल क्रिश गार्डन हाउसिंग से रजनीश कांत माफी के साथ आपको परेशान कर रहा हूं| बाथरूम से लीकेज हो रहा है| ऐसा लग रहा है जैसे लीकेज की वजह से पानी टपक रहा है| दीवार पर धीरे धीरे पानी फैल रहा है| मैं ताजा वीडियो और फोटो भेज रहा हूं| जल्दी से जल्दी ठीक करवा देंगे,तो अच्छा रहेगा|   

------------------------------------------------

∆रामदेव जी, नमस्कार...

तारीख....25 जुलाई 2023...

बस याद दिला रहा हूं| आपने काफी पहले मुझसे कहा था कि नरेश को आपने मेरे बाथरूम के छत पर लीकेज को देखने के लिए बोला है| लेकिन अभी तक नरेश आया नहीं है| इधर, मेरे संडास की  खिड़की में फिर से लीकेज शुरू हो गया है| मुझे आपसे गुजारिश है कि इसे ठीक कराने में जितनी देर होगी, समस्या उतनी बढ़ती जाएगी? शुक्रिया, रजनीश कांत

------------------------------------------

∆रामदेव जी, नमस्कार.....

तारीख- 29 जुलाई 2023

विषय ...  लीकेज के संबंध में, ताजा तस्वीर के साथ....


1- मेरे बाथरूम के छत में जारी लीकेज अब फैल रहा है| आप तस्वीर में देख सकते हैं अब लीकेज का पानी बिजली स्विच बोर्ड में भी घुस गया है| बिजली बोर्ड में पानी घुसना कितना खतरनाक होता है. आप बेहतर जानते हैं| इस स्विच को मैं ऑफ भी नहीं कर सकता, क्योंकि ऐसा करने पर मेरे घर का बिजली कनेक्शन ही बंद हो जाएगा| इसलिए मेरी आपसे गुजारिश है कि इसे जितना जल्दी हो सके. ठीक कराने की कृपा करें|

2- मेरे संडास की खिड़की में  दोबारा से लीकेज शुरू हो गया है, जिसके बारे में पहले मैँ आपको बता चुका हूं|

3- प्लंबर नरेश अभी तक देखने नहीं आया है| धन्यवाद, रजनीश कान्त, आपका पड़ोसी, नालासोपारा पश्चिम

--------------------------------------------

तो, देखा आपने लीकेज ठीक करवाने में कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। जाहिर, कोई भी व्यक्ति एक सीमा तक ही सब्र रख सकता है। अगर सब्र का बांध टूटा तो फिर लड़ाई होना लाजिमी है। इसलिए लीकेज को लेकर किसी भी हाउसिंग सोसायटी की मैनेंजिंग कमिटी या फिर जिम्मेदार फ्लैटमालिक उस लीकेज को ठीक कराने में इतनी देर ना करें कि पीड़ित का सब्र का बांध टूट जाए और उसे लड़ाई करने, पुलिस स्टेशन और कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाना पड़ जाय। 

 > अपनी हाउसिंग सोसायटी को लेकर कोई सवाल हो तो जरूर पूछें:

आपके मन में सोसायटी से जुड़ा कोई सवाल हो तो बिंदास होकर पूछिये, ये आपका हक है। आप बेहतर जिंदगी के लिए, बेहतर सुविधा के लिए मेनटेनेंस देते हैं, और मैनेजिंग कमिटी की ये जिम्मेदारी है कि वह अपनी सोसायटी के लोगों को ऐसी सुविधा बिना किसी देरी के, बिना किसी बहाने के मुहैया कराए। 

(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत;    जान पर आफत!  - https://www.amazon.in/dp/B08X2RS7MB ) 

 

(तमाम विरोधों के बावजूद मैनेजिंग कमिटी में रहकर अपनी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी को ठीक से रखना चाहते हैं, तो, कैसे काम करना है, उसके लिए 'डेढ़ साल बेमिसाल' किताब को जरूर पढ़ें।)  


>Housing Society में Leakage पर लड़ाई, मैंने बहुत सारे Leakage कैसे ठीक कराई

> अपनी Housing Society को बारिश में 'बीमार' होने से कैसे बचाएं! Housing Society Solutions II Waterlogging II

-Housing Society Solutions: आपकी लापरवाही बिल्डिंग को आग के हवाले कर सकती है!

-रिपेयर के लिए कोटेशन 9 लाख 37 हजार, AGM में बजट पास कराया 11 लाख, करप्शन का 'बेशर्म खेल' Housing Society में!


-Housing Society: अपनी हाउसिंग सोसायटी को जानें; Know Your Housing Society

-Housing Society: Leakage, Seepage पर लापरवाही, बिल्डिंग में मचाएगी तबाही

-Housing Society के काम को लेकर कमिटी भी Confused, कॉन्ट्रैक्टर भी  Confused!

-Housing Society का Underground Drainage Pipe और Tiles बदलने से पहले सोचें   

-HousingSocietyGyan: सोसायटी का सेप्टिक टैंक OverFlow होने लगे, तो ये बेवकूफी मत करें 

-Dirty Water: जिस पानी को हाथ नहीं लगा सकते हैं, वो हम पीते हैं! ये रहा सबूत 

-अपनी हाउसिंग सोसायटी की AGM की तैयारी कैसे करें, ताकि अपमानित ना होना पड़े

-अपनी हाउसिंग सोसायटी की AGM की तैयारी आसानी से तीन स्टेप में करें, हर स्टेप की जानकारी 

-SwacchHousingSociety:अपनी ही हाउसिंग सोसायटी के गेट पर कचरा फेंकना यानी नुकसान अपना 

- हाउसिंग सोसायटी में खुलेआम "Communal खेल" और चेयरमैन और सेक्रेटरी की चुप्पी !

-हाउसिंग सोसायटी की AGM में Time Pass करने वाले मैनेजिंग कमिटी के मेंबर्स से बचके !

-हाउसिंग सोसायटी के हर मेंबर्स को AGM में ये 16 सवाल जरूर पूछने चाहिए

-हाउसिंग सोसायटी की AGM में भाग लेना कितना जरूरी है, आप शायद नहीं जानते!

-हाउसिंग सोसायटी के सेप्टिक टैंक की सफाई कब करवानी चाहिए

-हाउसिंग सोसायटी की जमीन अगर सरकारी गटर से नीचे हो जाए तो जलजमाव से कैसे बचें

-हाउसिंग सोसायटी में पानी की टंकी रहने पर भी पानी की समस्या और उसके समाधान 

-शेड के लिए छत पर कैसे चढ़ाते हैं सीमेंट शीट

-बिल्डिंग पर शेड लगाने से पहले आयरन मैटेरियल पर प्राइमर और कलर

-बिल्डिंग पर शेड लगाने के लिए आयरन मैटेरियल कैसे ले जाया जाता है

-बिल्डिंग की छत का समय समय पर जरूर मरम्मत कराएं, जानें कैसे और क्यों

-आपकी बिल्डिंग तंदुरुस्त रहेगी, तभी आपका फ्लैट, आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा 

-अंडरग्राउंड वॉटर टंकी की हालत देखिये, नियमित सफाई नहीं कराने पर ऐसी हुई हालत

-हाउसिंग सोसायटी को ज्यादा पानी स्टोरेज के लिए क्या करना चाहिए

-पानी की टंकी को लेकर लापरवाही सोसायटी और मकानमालिक के लिए खतरनाक है, जानें कैसे 

-आग से खुदको,फैमिली को, फ्लैट और बिल्डिंग को कैसे बचाएं

-बिल्डिंग को कलर करने से पहले कैसे होती है दीवारों की सफाई

-कैसे होता है बिल्डिंग रिपेयर का काम

-बिल्डिंग रिपेयर, क्रैक फिलिंग, कलर की पूरी प्रक्रिया जानें

-हाउसिंग सोसायटी की छत डिश एंटेना लगाने का सही तरीका, गलत तरीके से लगाएंगे तो बिल्डिंग को नुकसान पहुंचेगा  

कहीं आप हाउसिंग सोसायटी की छत पर डिश एंटेना लगाकर बिल्डिंग को तो नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं!

-फ्लैट की बालकनी में आपकी गार्डेनिंग कहीं बिल्डिंग तो खराब नहीं कर रही है!

- हाउसिंग सोसायटी की नाली को साफ-सुथरा, सुरक्षित और खूबसूरत कैसे बनाएं 

-हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट के अंदर लीकेज की समस्या और उसका समाधान 

-अपनी हाउसिंग सोसायटी के पड़ोसी की आप से हो रही परेशानी समझें और उसे दूर करें 

-महाराष्ट्र की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले AGM की ताकत को नजरअंदाज मत करें 

-बड़े अजीब होते हैं...को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग 

- हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!

-किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी

-'हाउसिंग सोसायटी के हित में काम करना ही मैनेजिंग कमिटी की जिम्मेदारी होती है'

- अपनी हाउसिंग सोसायटी की समस्या सुलझाकर हंसिये, बेवजह विवाद बढ़ाने से बचिये

- हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले-क्या आप कानून जानते हैं?

-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे

- हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!



शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

Housing Society: Leakage, Seepage पर लापरवाही, बिल्डिंग में मचाएगी तबाही


Housing Society का जानलेवा Leakage, Seepage! 
Housing Society के Leakage, Seepage को किया अनदेखा, तो जिन्दगी दे देगी धोखा!
Housing Society: Leakage, Seepage खतरनाक बीमारी, जान और बिल्डिंग पर भारी
Housing society: Leakage, Seepage है खतरनाक बीमारी, बिल्डिंग और उसमें रहने वालों पर पड़ते हैं भारी
आपके फ्लैट या बिल्डिंग में अगर थोड़ा सा भी लीकेज या सीपेज है, तो उसे नजरअंदाज मत करें। लापरवाही बरतना आपके लिये ये कितना खतरनाक हो सकता है, आपको अंदाजा नहीं है। 

संडास की खिड़की से लीकेज....


फ्लैट की छत से लीकेज 


छत से लीकेज हो रहे पानी को 

जमा करने के लिए रखा मग 


संडास की बाहरी दीवार से लीकेज....



लीकेज...लीकेज....लीकेज.....

फ्लैट या बिल्डंग में पानी का लीकेज हो जाए, तो उसकी मरम्मत तुरंत कराएं।  समय पर लीकेज की सही मरम्मत नहीं हो, तो यह कितना जानलेवा हो जाता है, इस वीडियो में देखिये। 

ये है मुंबई से सटे नालासोपारा पश्चिम की एक हाउसिंग सोसायटी का एक फ्लैट और ये है उसी फ्लैट का संडास| मेरा मकसद फ्लैट और उसके संडास को आपको दिखाना नहीं है| बल्कि उसकी एक खतरनाक बीमारी की तरफ ध्यान दिलाना है| इस बीमारी का नाम है Leakage और Seepage|  


यह इंसान में होने वाले कैंसर जितना ही खतरनाक है| जिस तरह से समय पर  सही इलाज नहीं मिलने से कैंसर पीड़ित की असमय मौत हो जाती है,उसी तरह Leakage, Seepage का समय पर सही इलाज नहीं किया जाए, तो उस बिल्डिंग, उस फ्लैट और उसमें रहने वालों के लिए आफत साबित होता है|

ये उसी फ्लैट का संडास है| संडास की खिड़की को गौर से देखिये| लगातार पानी लीकेज की वजह से पानी की बूंद दिखाई दे रही है| समय समय पर ये बूंद टपकती रहती है| संडास का इस्तेमाल करने वाले के शरीर पर भी ये बूंद टपकती रहती है| ये तस्वीर 25 दिसंबर 2022 की है| आज लीकेज काफी ज्यादा हो रहा है| 

लेकिन इसकी शुरुआत 5-7 साल पहले हो चुकी थी| जब शरुआत हुई थी, तभी इस फ्लैट के मालिक ने अपने ऊपर वाले फ्लैट के मालिक और अपनी हाउसिंग सोसायटी के तत्कालीन सेक्रेटरी और कमिटी को इसकी जानकारी दे दी थी| अगर उसी समय इस लीकेज को ठीक करवा दिया जाता, तो आज ये समस्या इतनी बड़ी नहीं होती|    

लीकेज की इस छोटी समस्या का समय पर सही इलाज नहीं किया गया, लंबे समय तक उसे अनदेखा करने और उस पर लापरवाही का नतीजा ये हुआ कि अब यह लीकेज बहुत बड़ी समस्या बनकर महामारी का रूप ले लिया| 

ये उसी फ्लैट के संडास की बाहरी दीवार की ताजा तस्वीर है| दीवार में लीकेज होने वाले पानी ने हमेशा के लिए अपना ठिकाना बना लिया है| जो लीकेज का पानी एक समय केवल उस फ्लैट के संडास की खिड़की पर थोड़ा थोड़ा टपक रहा था. वही लीकेज का पानी अब संडास की खिड़की के अंदर- बाहर हमेशा थोड़े थोड़े अंतराल पर बड़ी बूंद बनकर टपकते रहता है|

जिस फ्लैट के संडास की खिड़की से लीकेज हो रहा है, यह छत उसी फ्लैट का है। हाल से कीचन जाने वाले रास्ते की छत से भी लीकेज हो रहा है। यहां पर लीकेज बहुत बड़ा है। लीकेज की वजह से छत के कलर की परत छोड़ रहा है। आप जो देख रहे हैं, वह एक बार में नहीं हुआ है। धीरे धीरे हो रहा है। कलर की परत कभी कभी रास्ते से आते जाते समय सर पर भी गिर जाती है। 

इसका कारण और समाधान क्या है- 

लीकेज, सीपेज का सबसे प्रमुख कारण बारिश का पानी होता है। लेकिन, जब सालों भर कहीं से लीकेज हो रहा है, तो दूसरा कारण तलाशना चाहिए। जैसे बिल्डिंग या दूसरे फ्लैट के अंदरूनी पाइप में छोटा-मोटा भी दरार हो जाना, जिससे लगातार पानी रिसता रहता है और जो खुली आंखों से नहीं दिखता है। बिल्डिंग और फ्लैट में पानी सप्लाई करने वाला पाइप लगा रहता है, इसके अलावा, इस्तेमाल किए गए पानी को गटर और सेप्टिक टैंक में ले जाने वाला पाइप भी होता है। इन पाइप का कुछ हिस्सा दीवारों के अंदर रहता है, जो दिखता नहीं है। हो सकता है, इन्हीं पाइप में कहीं से दरार हो और पानी लगातार रिस रिस कर बिल्डिंग और जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। ऐसे में झट से प्लंबर को बुलाकर लीकेज की मरम्मत  कराएं और बिल्डिंग के साथ साथ जान की भी रक्षा करें। 

समय पर इस मरम्मत नहीं कराने पर क्या होगा- 

समय पर इसका सही से मरम्मत नहीं कराने पर लीकेज की समस्या बढ़ती जाएगी। लीकेज बिल्डिंग की ज्यादा से ज्यादा दीवार को खराब करता जाएगा। ऐसे में बिल्डिंग की बुनियाद बीम, कॉलम, लोहे की छड़ को कमजोर होता जाएगा और कब बिल्डिंग धम से धराशायी हो जाएगी, कहना मुश्किल है। तब बिल्डिंग भी गिरेगी और जान-माल का भी नुकसान होगा।  

> अपनी हाउसिंग सोसायटी को लेकर कोई सवाल हो तो जरूर पूछें:
आपके मन में सोसायटी से जुड़ा कोई सवाल हो तो बिंदास होकर पूछिये, ये आपका हक है। आप बेहतर जिंदगी के लिए, बेहतर सुविधा के लिए मेनटेनेंस देते हैं, और मैनेजिंग कमिटी की ये जिम्मेदारी है कि वह अपनी सोसायटी के लोगों को ऐसी सुविधा बिना किसी देरी के, बिना किसी बहाने के मुहैया कराए। 

(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत;    जान पर आफत!  - https://www.amazon.in/dp/B08X2RS7MB ) 

 

(तमाम विरोधों के बावजूद मैनेजिंग कमिटी में रहकर अपनी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी को ठीक से रखना चाहते हैं, तो, कैसे काम करना है, उसके लिए 'डेढ़ साल बेमिसाल' किताब को जरूर पढ़ें।)  

-Housing Society: Leakage, Seepage पर लापरवाही, बिल्डिंग में मचाएगी तबाही

-Housing Society के काम को लेकर कमिटी भी Confused, कॉन्ट्रैक्टर भी  Confused!

-Housing Society का Underground Drainage Pipe और Tiles बदलने से पहले सोचें   

-HousingSocietyGyan: सोसायटी का सेप्टिक टैंक OverFlow होने लगे, तो ये बेवकूफी मत करें 

-Dirty Water: जिस पानी को हाथ नहीं लगा सकते हैं, वो हम पीते हैं! ये रहा सबूत 

-अपनी हाउसिंग सोसायटी की AGM की तैयारी कैसे करें, ताकि अपमानित ना होना पड़े

-अपनी हाउसिंग सोसायटी की AGM की तैयारी आसानी से तीन स्टेप में करें, हर स्टेप की जानकारी 

-SwacchHousingSociety:अपनी ही हाउसिंग सोसायटी के गेट पर कचरा फेंकना यानी नुकसान अपना 

- हाउसिंग सोसायटी में खुलेआम "Communal खेल" और चेयरमैन और सेक्रेटरी की चुप्पी !

-हाउसिंग सोसायटी की AGM में Time Pass करने वाले मैनेजिंग कमिटी के मेंबर्स से बचके !

-हाउसिंग सोसायटी के हर मेंबर्स को AGM में ये 16 सवाल जरूर पूछने चाहिए

-हाउसिंग सोसायटी की AGM में भाग लेना कितना जरूरी है, आप शायद नहीं जानते!

-हाउसिंग सोसायटी के सेप्टिक टैंक की सफाई कब करवानी चाहिए

-हाउसिंग सोसायटी की जमीन अगर सरकारी गटर से नीचे हो जाए तो जलजमाव से कैसे बचें

-हाउसिंग सोसायटी में पानी की टंकी रहने पर भी पानी की समस्या और उसके समाधान 

-शेड के लिए छत पर कैसे चढ़ाते हैं सीमेंट शीट

-बिल्डिंग पर शेड लगाने से पहले आयरन मैटेरियल पर प्राइमर और कलर

-बिल्डिंग पर शेड लगाने के लिए आयरन मैटेरियल कैसे ले जाया जाता है

-बिल्डिंग की छत का समय समय पर जरूर मरम्मत कराएं, जानें कैसे और क्यों

-आपकी बिल्डिंग तंदुरुस्त रहेगी, तभी आपका फ्लैट, आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा 

-अंडरग्राउंड वॉटर टंकी की हालत देखिये, नियमित सफाई नहीं कराने पर ऐसी हुई हालत

-हाउसिंग सोसायटी को ज्यादा पानी स्टोरेज के लिए क्या करना चाहिए

-पानी की टंकी को लेकर लापरवाही सोसायटी और मकानमालिक के लिए खतरनाक है, जानें कैसे 

-आग से खुदको,फैमिली को, फ्लैट और बिल्डिंग को कैसे बचाएं

-बिल्डिंग को कलर करने से पहले कैसे होती है दीवारों की सफाई

-कैसे होता है बिल्डिंग रिपेयर का काम

-बिल्डिंग रिपेयर, क्रैक फिलिंग, कलर की पूरी प्रक्रिया जानें

-हाउसिंग सोसायटी की छत डिश एंटेना लगाने का सही तरीका, गलत तरीके से लगाएंगे तो बिल्डिंग को नुकसान पहुंचेगा  

कहीं आप हाउसिंग सोसायटी की छत पर डिश एंटेना लगाकर बिल्डिंग को तो नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं!

-फ्लैट की बालकनी में आपकी गार्डेनिंग कहीं बिल्डिंग तो खराब नहीं कर रही है!

- हाउसिंग सोसायटी की नाली को साफ-सुथरा, सुरक्षित और खूबसूरत कैसे बनाएं 

-हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट के अंदर लीकेज की समस्या और उसका समाधान 

-अपनी हाउसिंग सोसायटी के पड़ोसी की आप से हो रही परेशानी समझें और उसे दूर करें 

-महाराष्ट्र की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले AGM की ताकत को नजरअंदाज मत करें 

-बड़े अजीब होते हैं...को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग 

- हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!

-किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी

-'हाउसिंग सोसायटी के हित में काम करना ही मैनेजिंग कमिटी की जिम्मेदारी होती है'

- अपनी हाउसिंग सोसायटी की समस्या सुलझाकर हंसिये, बेवजह विवाद बढ़ाने से बचिये

- हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले-क्या आप कानून जानते हैं?

-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे

- हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!

Housing Society की AGM में 16 सवाल जरूर पूछें II Housing Society Solutio...

Must ask these 16 questions in your Housing Society AGM. हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले बहुत सारे सदस्य अपनी सोसायटी की सालाना आम बैठक (एजीएम...