बुधवार, 8 सितंबर 2021

हाउसिंग सोसायटी की नाली को साफ-सुथरा, सुरक्षित और खूबसूरत कैसे बनाएं



हाउसिंग सोसायटी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा उसकी नाली होती है। इसके जरिये बारिश का पानी या बिल्डिंग की धुलाई करने या किसी और कारण से गिरने वाला पानी सोसायटी परिसर से निकलकर शहर के मुख्य गटर में चला जाता है। इस नाली को भी साफ-सुथरा रखना होता है। साथ ही इसे इस तरह से रखना चाहिए कि उसमें कोई बच्चा या व्यक्ति या गाड़ी बगैरह ना गिरे। अगर इस नाली को खूबसूरत बनाकर रखा जाए तो और भी सोने पे सुहागा। 

ज्यादातर सोसायटी की नाली खुली हुई ही रहती है। ऐसा इसलिए कि जब बारिश का पानी आए तो बिना रोक-टोक के सीधे नाली से होकर मुख्य गटर में चला जाए और पानी सोसायटी परिसर में ना रूके। साथ ही ऐसा रहने पर इसकी साफ-सफाई करना भी आसान होता है। एक तरह से ये सही भी है। 




लेकिन, कई सोसायटी अपनी नाली को लोगों के लिए सुरक्षित और खूबसूरत बनाने का भी काम करती है। आप भी अगर किसी हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं तो इसको साफ-सुथरा रखने, लोगों के लिए सुरक्षित और खूबसूरत बनाने के लिए कई काम कर सकते हैं। 

नाली को साफ-सुथरा, सुरक्षित और खूबसूरत कैसे बनाएं

1) नाली को खुली ही छोड़ दें, लेकिन नियमित साफ-सफाई करवाते रहें

2) नाली को बीच बीच में खुलने वाले कवर लगाकर पूरी तरह से सीमेंट कवर से ढंक दें। लेकिन ऐसा करने पर इसकी नियमित साफ-सफाई करने में थोड़ी दिक्कत आएगी। साथ ही बारिश का पानी काफी धीरे-धीरे निकलेगा। साथ ही इसपर फूल के गमले रखकर खूबसूरत बना सकते हैं। 

3) नाली में सीमेंट या लोहे या प्लास्टिक की पाइपलाइन बिछा दें। लेकिन यहां भी दिक्कत ये है कि बारिश का पानी तेजी से निकलेगा नहीं, जिससे सोसायटी परिसर में परेशानी और बीमारी पैदा होगी। 

4) नाली के ऊपर लोहे का जालीदार कवर लगाएं। ये नाली का साफ-सुथरा रखने और उसे लोगों के लिए सुरक्षित और खूबसूरत बनाने के लिए एक सही विकल्प दिखता है। जाली होने की वजह से बारिश का पानी तेजी से निकलेगा। साथ ही इसकी साफ-सफाई करना भी आसान होगा। इसके अलावा, लोगों का इसमें गिरने का डर भी नहीं होगा। साथ ही इसके ऊपर फूल का गमला भी रख सकते हैं। 



5) नाली के ऊपर सीमेंट कवर और लोहे के जालीदार कवर दोनों को बारी से बारी से लगाएं। नाली के ऊपर कुछ जगह सीमेंट का कवर और कुछ जगह लोहे का जालीदार कवर लगाएं। ऐसा करने में नाली की साफ-सफाई करने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। इसके ऊपर फूल का गमला भी रखकर सोसायटी की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। 

तो, इस तरह से अपनी हाउसिंग सोसायटी को नाली को यूं ही नजरअंदाज मत करें। इसकी भी सही से देखभाल करें। अक्सर बिल्डिर नाली को जिस हाल में छोड़कर जाता है, नाली भी बिल्डिंग के री-डेवलपमेंट तक उसी हालत में रहती है। 

(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी ही आपका घर है। जैसे घर को साफ-सुथरा और सुरक्षित रखने के लिए मेहनत करते हैं, उसकी देखभाल करते हैं उसी तरह अपनी हाउसिंग सोसायटी की भी देखभाल करें। 

(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत;    जान पर आफत!  - https://www.amazon.in/dp/B08X2RS7MB ) 

हाउसिंग सोसायटी की नाली को साफ-सुथरा, सुरक्षित और खूबसूरत कैसे बनाएं 

हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट के अंदर लीकेज की समस्या और उसका समाधान (पड़ोसी की परेशानी समझें )

महाराष्ट्र की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले AGM की ताकत को नजरअंदाज मत करें 

बड़े अजीब होते हैं...को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग 

हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!

किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी

-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे

 -हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!

- हाउसिंग सोसायटी के गंदे लोग!

-पढ़ें बंदी में कैसे रहें बिंदास!

 

HousingSocietySolutions,HousingSociety, HousingSocietyGyan, CHS, CooperativeHousingSociety, 

हाउसिंगसोसायटी, कोऑपरेटिवहाउसिंगसोसायटी, सीएचएस,  हाउसिंगसोसायटीमेंसियासतजानपरआफत


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Housing Society की AGM में 16 सवाल जरूर पूछें II Housing Society Solutio...

Must ask these 16 questions in your Housing Society AGM. हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले बहुत सारे सदस्य अपनी सोसायटी की सालाना आम बैठक (एजीएम...