शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

हाउसिंग सोसायटी की छत पर डिश एंटेना लगाने का सही तरीका

कहीं आप हाउसिंग सोसायटी की छत पर डिश एंटेना लगाकर बिल्डिंग को तो नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं!
छत पर डिश एंटेना की गलत फिटिंग 

छत पर डिश एंटेना की सही फिटिंग 

आपकी हाउसिंग सोसायटी आपकी है। इसलिए हाउसिंग सोसायटी की छत पर आप अपनी मर्जी से या फिर सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी के फैसले के हिसाब से छत पर डिश एंटेना लगा सकते हैं। अब घर में टीवी रखना है तो फिर डिश एंटेना तो लगाना पड़ेगा। लेकिन छत पर डिश एंटेना लगाने से पहले ये देख लीजिए कि कहीं आप बिल्डिंग को तो नुकसान नहीं पहुंचाने जा रहे हैं।

आप सोच रहे होंगे कि छत पर डिश एंटेना लगाने से भला बिल्डिंग को कैसे नुकसान पहुंचेगा। सही सोचा आपने। दरअसल, जब छत की दीवारों पर यहां वहां बार बार डिश एंटेना स्टैंड को लगाया जाता है तो दीवारों में छेद हो जाती है और उस छेद से पानी खासकर बारिश का पानी बिल्डिंग की दीवारों के अंदर जाकर लोहे के छड़ में जंग लगा सकता है या फिर अंतिम मंजिल के फ्लैटों में लीकेज की समस्या शुरू करा सकता है। डिश एंटेना बार बार लगाने-निकालने से छत की दीवार भी खराब हो जाती है।

इस समस्या का समाधान है। आप कई हाउसिंग सोसायटी की छतों पर देखेंगे कि सिस्टमैटिक तरीके से डिश एंटेना स्टैंड लगाया जाता है और उसी में डिश को बैठाया जाता है। ये स्थायी स्टैंड होते हैं और सिर्फ डिश ही बदले जाते हैं। ये छत पर देखने में भी अच्छा लगते हैंं। आप इस वीडियो में देख सकते हैं-

वीडियो देखिये-
घर में टीवी रखेंगे तो डिश एंटेना लगाना पड़ेगा। चाहे घर या बिल्डिंग की छत पर लगाएं या घर की खिड़की पर। अगर बिल्डिंग की छत पर लगा रहे हैं तो सिस्टमैटिक तरीके से लगाएंगे तो अच्छा रहेगा। इससे बिल्डिंग की सेफ्टी भी रहेगी। लेकिन इसके लिए बिल्डिंग के फ्लैट मेंबर्स को डिश एंटिना फिट करने वाले तकनीशियन को सहयोग करना होगा। एक बिल्डिंग पर डिश एंटिना को सिस्टमैटिक तरीके से फिट करने वाले तकनीशियन से हमने बात की। इस काम में उनकी मुश्किलों और फ्लैट ऑनर्स से किस तरह का सहयोग चाहिए उसके बारे में जाना।

>चित्र में देखिये गलत तरीके से डिश कैसे लगाया जाता है-








>चित्र में देखिये सही तरीके से डिश कैसे लगाया जाता है-











(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी ही आपका घर है। जैसे घर को साफ-सुथरा और सुरक्षित रखने के लिए मेहनत करते हैं, उसकी देखभाल करते हैं उसी तरह अपनी हाउसिंग सोसायटी की भी देखभाल करें। 

(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत;    जान पर आफत!  - https://www.amazon.in/dp/B08X2RS7MB ) 

कहीं आप हाउसिंग सोसायटी की छत पर डिश एंटेना लगाकर बिल्डिंग को तो नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं!

फ्लैट की बालकनी में आपकी गार्डेनिंग कहीं बिल्डिंग तो खराब नहीं कर रही है!

हाउसिंग सोसायटी की नाली को साफ-सुथरा, सुरक्षित और खूबसूरत कैसे बनाएं 

हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट के अंदर लीकेज की समस्या और उसका समाधान (पड़ोसी की परेशानी समझें )

महाराष्ट्र की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले AGM की ताकत को नजरअंदाज मत करें 

बड़े अजीब होते हैं...को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग 

हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!

किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी

-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे

 -हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!

- हाउसिंग सोसायटी के गंदे लोग!

-पढ़ें बंदी में कैसे रहें बिंदास!

 

HousingSocietySolutions,HousingSociety, HousingSocietyGyan, CHS, CooperativeHousingSociety, 

हाउसिंगसोसायटी, कोऑपरेटिवहाउसिंगसोसायटी, सीएचएस,  हाउसिंगसोसायटीमेंसियासतजानपरआफत


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Maintenance क्यों देते हैं हाउसिंग सोसाइटी में? 90% लोग नहीं जानते ये राज़! | Maharashtra Housin...

महाराष्ट्र की हाउसिंग सोसाइटी में मेनटेनेंस चार्ज क्यों अनिवार्य है? ज्यादातर लोग तो बस देते रहते हैं, लेकिन असली वजह जानते कौन हैं? इस खास ...