सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

हाउसिंग सोसायटी में खुलेआम "Communal खेल" और चेयरमैन और सेक्रेटरी की चुप्पी !

सियासत में जाति, धर्म का इस्तेमाल करना या किसी खास जाति या धर्म की आड़ में पीड़ित कार्ड (Victim Card) खेलना आम बात है। लेकिन, किसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी का मेंबर अगर ये खेल खुलेआम खेलता है और उसे उस सोसायटी के चेयरमैन, सेक्रेटरी समेत मैनेजिंग कमिटी के कुछ मेंबर्स का समर्थन भी मिलता है तो क्या कहेंगे। 

कोई धर्म बुरा नहीं होता है और ना ही उस धर्म के लोग बुरे होते हैं। लेकिन, धर्म की आड़ में अगर कोई शख्स सोसायटी के खिलाफ किए जाने वाले अपने काम को या सोसायटी में नाजायज फायदा उठाने के लिए किसी खास धर्म का पीड़ित कार्ड (Victim Card) खेले, तो यह सोसायटी के लिए खतरनाक होता है। 

महाराष्ट्र की एक हाउसिंग सोसायटी के एक मुसलमान (माफ कीजिएगा, मुझे लिखना पड़ा) मेंबर की बात मैं आपको बताता हूं। जिस हाउसिंग सोसायटी में वह रहता है, उसमें उसके तीन फ्लैट्स हैं। उस सोसायटी में हिन्दू भी हैं, ईसाई भी हैं और उस मेंबर के अलावा कई मुसलमान भी हैं। उस मेंबर पर उसी हाउसिंग सोसायटी की एक किराएदार के साथ छेड़खानी के आरोप भी लग चुके हैं और उस मामले में उस मेंबर की पिटाई भी हो चुकी है। 

हम आगे बढ़ेंगे, उससे पहले उस हाउसिंग सोसायटी के अनाधिकारिक (अन-ऑफिशियल) व्हाट्स ग्रुप में उसके द्वारा साझा किए गए मैसेज पढ़ लीजिए। मामला बहुत छोटा था। सोसायटी परिसर में किसी ने गलत पार्किग कर दी थी। इस पर मैनेजिंग कमिटी के एक मेंबर ने उस अनाधिकारिक (अन-ऑफिशियल) व्हाट्स ग्रुप में गलत पार्किंग की गई बाईक की फोटो डालकर ये पूछा था कि-भाई, ये गाड़ी किसकी है? बस, इत्ती सी बात थी। इसके जवाब में पीड़ित कार्ड खेलने वाले ने क्या जवाब दिया, वो आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं। ये तस्वीर उस व्हाट्स चैट का स्क्रीनशॉट है- 



"पीड़ित कार्ड खेलने वाला- भाई यहां मैं मुस्लिम हूं इसके लिए आप परेशान कर रहे हो। 

सोसायटी के दूसरे मेंबर- This is something going wron Direction.

पीड़ित कार्ड खेलने वाला- कोई बोलता है यहां मुस्लिम Allow नहीं है। तो क्या क्या 

बोलता है। 

सोसायटी के दूसरे मेंबर-खान भाई हिन्दू हैं क्या

सोसायटी के दूसरे मेंबर-जब यहां दो-तीन मुस्लिम रह रहे हैं, तो क्यों Allow नहीं है।"

सोसायटी का पीड़ित कार्ड खेलने वाला शख्स भी सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी का मेंबर है, लेकिन ना तो एक जिम्मेदार नागरिक होने की जिम्मेदारी समझ रहा है और ना ही मैनेजिंग कमिटी के सदस्य के तौर पर सोसायटी के प्रति उसकी क्या जिम्मेदारी होनी चाहिए, वो समझ पा रहा है। वो अपनी जिम्मदारी समझ नहीं रहा है, या नहीं समझने का दिखावा कर रहा है, कहना मुश्किल है। 

धर्म, जाति के नाम पर अफवाह फैलाना अपराध है और सोसायटी के उस शख्स की करतूत को अपराध ही कहा जा सकता है।

उस शख्स द्वारा खुलेआम मुस्लिम पीड़ित कार्ड खेलने का ये कोई पहला वाकया नहीं है। दिन 16 जनवरी 2022। हाउसिंग सोसायटी की एजीएम। उस एजीएम में भी उसने वही मुस्लिम पीड़ित कार्ड खुलेआम खेला। एजीएम में पहले से तय सारे एजेंडे पर चर्चा हो चुकी थी। एजेंडा से बाहर सोसायटी से जुड़े मुद्दे पर बात कहने की छूट दी गई थी। इसी दौरान, AGM में हाउसिंग सोसायटी परिसर में चारपहिया गाड़ी खासकर कार की पार्किंग का सवाल भी उठाया गया। हालांकि, AGM के एजेंडे में यह शामिल नहीं था। लेकिन, एक सदस्य द्वारा अपनी कार को सोसायटी परिसर में पार्किंग पर अड़े रहने को लेकर कुछ सदस्यों की नजर में इस मुद्दे को AGM में उठाया जरूरी लग रहा था, तो ये मुद्दा उठाया गया। मामला था कि सोसायटी परिसर में जगह की कमी की वजह से कार पार्किंग की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। सोसायटी का एक सदस्य काफी लंबे समय से सोसायटी परिसर में कार पार्किंग कर रहा है। हालांकि, इसके लिए वह हर महीने सोसायटी द्वारा तय पार्किंग शुल्क भी देता है। यह कार पीड़ित कार्ड खेलने वाला उसी मुस्लिम शख्स की है। 

इस मुद्दे को जिसने उठाया वो मैनेजिंग कमिटी का सदस्य, जिसकी कार पार्किंग होती है वो भी मैनेजिंग कमिटी का सदस्य और कार पार्किंग वाले का साथ दे रहा था और जो कार पार्किंग का विरोध कर रहा था, वो भी मैनेजिंग कमिटी का सदस्य। इससे पहले भी AGM में हाउसिंग सोसायटी परिसर में कार पार्किंग को लेकर चर्चा हो चुकी है और उसमें साफ साफ सोसायटी परिसर में कार पार्किंग की मनाही की गई है। इसका कारण भी बताया गया - सोसायटी परिसर में कार पार्किंग के लिए जगह नहीं होना। 

जब मैनेजिंग कमिटी के सदस्य कार पार्किंग को लेकर गरमा-गरमी कर रहे थे तो कार पार्किंग करने वाले का समर्थक मैनेजिंग कमिटी का सदस्य कारपार्किंग का विरोध करने वाले मैनेजिंग कमिटी के सदस्य से पूछने लगा कि किस AGM में हाउसिंग सोसायटी के परिसर में कार नहीं लगाने की बात पास हुई है। कारपार्किंग का विरोध करनेवाले ने झट से उस AGM का मिनट्स कारपार्किंग समर्थक को दिखा दिया (उसे इसकी उम्मीद नहीं थी), जिसमें साफ साफ लिखा गया था कि हाउसिंग सोसायटी परिसर में कार पार्किंग की मंजूरी नहीं दी जाएगी। हालांकि, जिस AGM में ये रिजोल्युशन पास हुआ था, कारपार्किंग समर्थक मैनेजिंग कमिटी का मेंबर उस समय की मैनेजिंग कमिटी का भी मेंबर था। लेकिन उसे ये बात याद नहीं थी। यानी कह सकते हैं कि कारपार्किंग समर्थक पूरी तरह से Time Pass करने वाला है, उसे सोसायटी की बेहतरी से कुछ लेना देना नहीं है। अगर सोसायटी की बेहतरी से लेना-देना होता, तो उसके समय AGM में सोसायटी परिसर में कारपार्किंग की अनुमति नहीं देने की बात लागू करवाता और सदस्यों के बीच फालतू का विवाद होने से बचाता। तो, हर हाउसिंग सोसायटी को ऐसे सदस्यों की पहचान कर उससे बच कर रहना चाहिए और साथ ही ऐसे मेंबर्स से सोसायटी को बचाकर रखना चाहिए। 

हाउसिंग सोसायटी के जो सदस्य एजीएम में भाग ले रहे थे, उनमें से कुछ ने बताया कि जब कार पार्किंग को लेकर गरमा-गरमी चल रही थी, तो चेयरमैन, सेक्रेटरी एजीएम से ही अचानक गायब हो गए थे।  एजीएम  में भी पीड़ित कार्ड खेलने वाला शख्स खुलेआम ऊपर बताए गए व्हाट्स अप चैट की बात को तो दोहराया ही, साथ ही उसने तुरंत तुरंत 50 गुंडे, पुलिस में जाने, रजिस्ट्रार के यहां जाने की धमकी दी। उस एजीएम की मिनट्स का स्क्रीनशॉट्स देख सकते हैं, जिसमें एजीएम में  सदस्यों द्वारा असंसदीय भाषा के इस्तेमाल की बात कही गई है। हालांकि, किसने क्या कहा, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। वैसे आप उस एजीएम की मिनट्स पढ़ सकते हैं, नाम को ढक दिया गया है, सिर्फ मुद्दे को दिखाया गया है। 

"------committee member of society raised concern on parking of 4-Wheelers in the society premises, whether allow all the members of the society or should it be not for anyone, as after parking re-arrangement many members are not properly parking 2-wheelers. Also, now 2-wheelers are also increasing in the society, hence society needs more space for providing parking for all the 2-wheelers. ---------raised concern that he is parking his 4-wheelers upon request to the society. However, he has also having 4- wheeler and whenever he wanted to park his car he finds his difficulty of parking due to shortage of space. Thereafter,------raised the point that where it is written previously that no 4-wheelerallowed to park in society, then--------started reading previous minutes of AGM (10th AGM agenda no 8),--------explained that society has not alloted parking spaces for 4-wheelers hence nobody has right for particular parking space. Also, it also pointed out that prior permission is to be taken for entry of outsiders vehicles to enter the society premises and use the open space for parking. This is only a precautionary measure for safety. There was hot discussion between committee members and members of the society on the parking issue and shortage of space due to 4-wheeler parking. Also, there was exchange of  unparliamentary words in the discuusion regarding this issue, which cannot be recorded in the Minutes and such no decision has been taken on this issue personal comment on it. 



दो वाकया तो आपने देख लिया कि किस तरह से पीड़ित कार्ड खेलने वाला शख्स सोसायटी के नियमों के खिलाफ जा रहा है। इससे पहले भी जब वो सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी का मेंबर नहीं था, तो सोसायटी के दफ्तर में कारपार्किंग के मुद्दे पर इसी तरह की धमकी दिया था और मुस्लिम पीड़ित कार्ड था। और वो भी सोसायटी के चेयरमैन और सेक्रेटरी के सामने। उसने खुले शब्दों में धमकी देते हुए कहा था- जिसको जो उखाड़ना है, उखाड़ ले, मैं अपनी कार नहीं हटाउंगा।"

ये सारा वाकया उस एक साल के भीतर हुआ, जिसमें कि उसमें सोसायटी में एक फ्लैट के रहते दो फ्लैट और खरीदा। तो, सवाल है कि ऐसा खुलेआम Communal खेल खेलने वालों पर किस तरह से लगाम लगाया जाए। ऐसे ही लोग शांति से रह रही सोसायटी के लिए परेशानी बनते हैं। 

(नोट- हाउसिंग सोसायटी को लेकर कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर बताएं) 

(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत;    जान पर आफत!  - https://www.amazon.in/dp/B08X2RS7MB ) 


 

हाउसिंग सोसायटी में खुलेआम "Communal खेल" और चेयरमैन और सेक्रेटरी की चुप्पी !

हाउसिंग सोसायटी के हर मेंबर्स को AGM में ये 15 सवाल जरूर पूछने चाहिए

हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!

किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी

-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे

 -हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!

- हाउसिंग सोसायटी के गंदे लोग!

-पढ़ें बंदी में कैसे रहें बिंदास!

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Housing Society की AGM में 16 सवाल जरूर पूछें II Housing Society Solutio...

Must ask these 16 questions in your Housing Society AGM. हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले बहुत सारे सदस्य अपनी सोसायटी की सालाना आम बैठक (एजीएम...