गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

Housing Society का Underground Drainage Pipe और Tiles बदलने से पहले सोचें

Housing Society के काम को लेकर कमिटी भी Confused, कॉन्ट्रैक्टर भी  Confused!

सोसायटी का काम, सोसायटी की कमिटी, कॉन्ट्रैक्टर का कोटेशन और Confusion! 

ये तस्वीरें एक को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी परिसर का अंडरग्राउंड ड्रेनेज पाइप और आने-जाने वाले रास्ते की टाइल्स की हैं। बिल्डिंग में कई तरह की टाइल्स इस्तेमाल की जाती है। उसे अलग अलग नाम से जानते हैं। यहां जो टाइल्स इस्तेमाल की गई है, उसे चेकर लादी या Checker Tiles कहते हैं। आगे Interlock Paver Block Tiles की भी तस्वीर और उसके बारे में जानकारी साझा करुंगा।  


एक और तस्वीर देखिये। ये सोसायटी का चैंबर का है, जहां से बिल्डिंग के संडास का पानी और इस्तेमाल किया जाने वाला पानी सेप्टिक टैंक में जाता है। 

जिस सोसायटी की आप तस्वीर देख रहे हैं, उस सोसायटी की कमिटी, चेयरमैन और सेक्रेटरी अंडरग्राउंड ड्रेनेज पाइप को बदलवाना चाहते हैं, आने-जाने वाले रास्ते की ऊंचाई कम से कम 6 इंच बढ़ाना चाहते हैं, रास्ते पर लगी टाइल्स को भी बदलवाना चाहते हैं और साथ ही चैंबर को थोड़ा और ऊंचा करना चाहते हैं। चैंबर में लोहे का फ्रेम होगा और ढक्कन सीमेंट का होगा। 

ये सारा काम हालांकि कोई सिविल कॉन्ट्रैक्टर ही करेगा, लेकिन सोसायटी के सेक्रेटरी और कमिटी को समझ में नहीं आ रहा है कि इस पूरे काम के लिए अलग अलग कॉन्ट्रैक्टर के कोटेशन में से किसको चुनें और इस पूरे काम को कैसे अंजाम दें। कॉन्ट्रैक्टर को कमिटी ने जैसा बताया, कॉन्ट्रैक्टर ने वैसा ही कोटेशन दिया है। 

लेकिन, जब काम की समझ नहीं होगी, काम को लेकर आप स्पष्ट नहीं होंगे, काम के बारे में पहले से विस्तार से कॉन्ट्रैक्टर को बताएंगे नहीं, तो काम करवाते समय कई दिक्कतें आएंगी। कॉन्ट्रैक्टर भी ऐसे में Confused और सोसायटी की कमिटी और सेक्रेटरी भी Confused।  

Confusion भला क्यों ना हो: 

यहां उसी सोसायटी के ऊपर बताए गए काम के लिए दो कोटेशन की तस्वीर है। पहले कोटेशन में बहुत संक्षेप में काम, उस काम में लगने वाले सामान और मजदूरी की लागत की जानकारी दी गई है। वहीं, दूसरे कोटेशन में सबकुछ साफ साफ लिखा हुआ है। कौन सा सामान किस क्ववालिटी का लगेगा। उसे लगाने में सामान और मजदूरी समेत कितना खर्च आएगा, सोसायटी से पैसों का भुगतान किस अनुपात में लिया जाएगा, इन सबकी विस्तार से जानकारी दी गई है। सही मायने में किसी भी कॉन्ट्रैक्टर को अगर कहीं काम पाना है, तो दूसरे कोटेशन की तरह कोटेशन देना चाहिए। 


अब दो तरह के कोटेशन आए हैं, बिल्कुल अलग अंदाज में। दोनों के खर्च में काफी अंतर है। ऐसे में सोसायटी की कमिटी और सेक्रेटरी को समझ नहीं आ रहा है कि सोसायटी मेंबर्स को किस तरह से इस काम और कोटेशन के बारे में बताया जाए। सारा कंफ्यूजन कोटेशन के एकसमान नहीं होने की वजह से है। 

सोसायटी की कमिटी और सेक्रेटरी इस काम को आसान और समझने लायक बना सकते हैं:

इसके लिए पहले खुद तय कर लें कि उनको क्या क्या काम करवाना है। कौन सा सामान इस्तेमाल किया जाएगा और सामान की क्वालिटी क्या रहेगी, कितना काम करवाना है, काम कब तक खत्म करवाना है, काम के लिए सोसायटी के पास पैसे हैं या नहीं हैं, अगर नहीं है, तो पैसों का इंतजाम कैसे करेंगे, जो काम करवाने जा रहे हैं, उससे सोसायटी को क्या क्या फायदे होने वाले हैं, अगर भविष्य में उससे कोई नुकसान हो तो उसकी भी जानकारी दें। काम को कैसे करवाएंगे, उसकी भी जानकारी सोसायटी को दें। इसके अलावा, सोसायटी के मेंबर्स अगर काम के संबंध में कोई सवाल पूछें, तो उसका संतोषजनक जवाब दें। 

अगर काम को लेकर आपके दीमाग में साफ साफ तस्वीर नहीं रहेगी, तो आप तो कंफ्यूज्ड रहेंगे ही,  कॉन्ट्रैक्टर और सोसायटी के मेंबर्स को भी कंफ्यूज्ड रखेंगे। सोसायटी का कोई भी काम शुरू करने से पहले सोसायटी की कमिटी और सेक्रेटरी को उस काम के बारे में पूरा रिसर्च कर लेना चाहिए। आप खुद से सवाल करो, फिर खुद से उसका जवाब तलाशों, ताकि काम को लेकर कोई कंफ्यूजन ना हो। 

काम को लेकर आप ऐसे कर सकते हैं अपना कंफ्यूजन दूर: 

समझने और उदाहरण के लिए ऊपर बताए गए एक सोसायटी के काम को लेते हैं। 

1) अंडरग्राउंड ड्रेनेज लाइन में नया पाइप लगाना है। पुराना जैसा है वैसा ही रहेगा। पाइप की अलग अलग क्वालिटी होती है और दाम भी अलग अलग होते हैं। उस सोसायटी में अभी जो पाइप है, वह चीनी मिट्टी का है और उसकी गोलाई 6 इंच है। यह बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर और चार मंजिल की है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि इस तरह की बिल्डिंग में अंडरग्राउंड पाइप लाइन की गोलाई 6 इंच ही होनी चाहिए। यानी पाइप की गोलाई को लेकर कोई बदलाव नहीं होने वाला है। 

इसमें दूसरा सवाल उठता है कि क्या मौजूदा चीनी मिट्टी पाइप की जगह पर PVC का पाइप लगाया जाए। फिर PVC में भी कई क्वालिटी का पाइप बाजार में मिलता है। जैसे फोमकोर,  Regen आदि। फोमकोर प्रिंस और एस्ट्रल कंपनी का ज्यादा चलता है। फोमकोर 6 Inch SN2, 6 Inch SN4 नाम से आता है। दूसरा, पहले से ज्यादा बेहतर होता है। जानकार का कहना है कि यह पाइप 40 साल तक चलेगा। 

चीनी मिट्टी और PVCपाइप की कीमत अलग अलग होती है, हालांकि दोनों को लगाने का खर्च बराबर आता है।  अब सोसायटी को तय करना है कि कौन सा पाइप लगाना है। यह कॉन्ट्रैक्ट देने से पहले तय कर लेना चाहिए। बाद में कॉन्ट्रैक्टर से वाद-विवाद हो सकता है। क्योंकि कॉन्ट्रैक्टर कोटेशन किसी और पाइप का देगा और कमिटी वाले काम करवाते समय किसी और पाइप को लगाने के लिए कह सकता है। 

2) सोसायटी परिसर में आने जाने वाले रास्ते पर लगी टाइल्स को बदलवाना है। अभी जो टाइल्स लगी है, वह चेकर टाइल्स यानी चेकर लादी है। इसका आकार 12 गुणा 12 इंच यानी एक गुणा एक फीट है। इसका Thickness 25 MM है। अब इस चेकर टाइल्स की जगह पर दूसरी टाइल्स भी आती है। जैसे कि  Interlock Paver Block Tiles (60MMX80MM)। दोनों की कीमत अलग अलग होती है। मजबूती के मामले में भी दोनों में फर्क है। इंटरलॉक पेवर ब्लॉक टाइल्स ज्यादा मजबूत होती है। उस पर से भारी से भारी गाड़ी भी गुजर जाए, तो वह टिका रहता है। दोनों को लगाने का खर्च हालांकि एक ही होता है। 


ये तय करना कमिटी और सेक्रेटरी का काम है कि कौन सी टाइल्स इस्तेमाल की जाए। काम शुरू होने से पहले अगर सोसायटी कॉन्ट्रैक्टर को इस बारे में साफ साफ बता दे तो काम करवाने में कोई कंफ्यूजन नहीं होगा। खुद भी काम समझ जाएंगे और सोसायटी के दूसरे मेंबर्स को भी समझा पाएंगे। काम के समय कॉन्ट्रैक्टर से कोई विवाद भी नहीं होगा। 

3) सोसायटी परिसर के आने-जाने वाले रास्ते की ऊंचाई भी बढ़ानी है। इस बारे में भी पहले से बहुत कुछ सोच लेना जरूरी है। अगर ऊंचाई बढ़ानी है तो रास्ते पर रैबिट बिछाना होगा और कोवा करना होगा। चेकर लादी (जो पहले से लगा है) बैठाने के लिए चार इंच का कोवा करना होगा और दो इंच का लादी बिठाना होगा। लेकिन, इंटरलॉक पेवर ब्लॉक टाइल्स लगाने पर 6 इंच ऊंचाई बढ़ाने के लिए कोवा की जरूरत नहीं है, तो यहां कोवा कराने का पैसा बचा सकते हैं। 

दोनों तरह की टाइल्स की कीमत में प्रति फीट 10-15 रुपए का अंतर भी होता है। इंटरलॉक पेवर ब्लॉक टाइल्स महंगी होती है। 

अब आप ऊपर बताए गए काम करवाने जा रहे हैं, तो आपको कोई कंफ्यूजन नहीं होगा। जितने भी विकल्प आपके सामने हैं, सब का कोटेशन मंगवा लें, और एक-दूसरे से फर्क जान लें। किसी भी कॉन्ट्रैक्टर से संपूर्ण कोटेशन मंगवाये, पहला कोटेशन जैसा नहीं। 

> अपनी हाउसिंग सोसायटी को लेकर कोई सवाल हो तो जरूर पूछें:

आपके मन में सोसायटी से जुड़ा कोई सवाल हो तो बिंदास होकर पूछिये, ये आपका हक है। आप बेहतर जिंदगी के लिए, बेहतर सुविधा के लिए मेनटेनेंस देते हैं, और मैनेजिंग कमिटी की ये जिम्मेदारी है कि वह अपनी सोसायटी के लोगों को ऐसी सुविधा बिना किसी देरी के, बिना किसी बहाने के मुहैया कराए। 

(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत;    जान पर आफत!  - https://www.amazon.in/dp/B08X2RS7MB ) 

 

(तमाम विरोधों के बावजूद मैनेजिंग कमिटी में रहकर अपनी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी को ठीक से रखना चाहते हैं, तो, कैसे काम करना है, उसके लिए 'डेढ़ साल बेमिसाल' किताब को जरूर पढ़ें।)  

-Housing Society के काम को लेकर कमिटी भी Confused, कॉन्ट्रैक्टर भी  Confused!

-Housing Society का Underground Drainage Pipe और Tiles बदलने से पहले सोचें   

-HousingSocietyGyan: सोसायटी का सेप्टिक टैंक OverFlow होने लगे, तो ये बेवकूफी मत करें 

-Dirty Water: जिस पानी को हाथ नहीं लगा सकते हैं, वो हम पीते हैं! ये रहा सबूत 

-अपनी हाउसिंग सोसायटी की AGM की तैयारी कैसे करें, ताकि अपमानित ना होना पड़े

-अपनी हाउसिंग सोसायटी की AGM की तैयारी आसानी से तीन स्टेप में करें, हर स्टेप की जानकारी 

-SwacchHousingSociety:अपनी ही हाउसिंग सोसायटी के गेट पर कचरा फेंकना यानी नुकसान अपना 

- हाउसिंग सोसायटी में खुलेआम "Communal खेल" और चेयरमैन और सेक्रेटरी की चुप्पी !

-हाउसिंग सोसायटी की AGM में Time Pass करने वाले मैनेजिंग कमिटी के मेंबर्स से बचके !

-हाउसिंग सोसायटी के हर मेंबर्स को AGM में ये 16 सवाल जरूर पूछने चाहिए

-हाउसिंग सोसायटी की AGM में भाग लेना कितना जरूरी है, आप शायद नहीं जानते!

-हाउसिंग सोसायटी के सेप्टिक टैंक की सफाई कब करवानी चाहिए

-हाउसिंग सोसायटी की जमीन अगर सरकारी गटर से नीचे हो जाए तो जलजमाव से कैसे बचें

-हाउसिंग सोसायटी में पानी की टंकी रहने पर भी पानी की समस्या और उसके समाधान 

-शेड के लिए छत पर कैसे चढ़ाते हैं सीमेंट शीट

-बिल्डिंग पर शेड लगाने से पहले आयरन मैटेरियल पर प्राइमर और कलर

-बिल्डिंग पर शेड लगाने के लिए आयरन मैटेरियल कैसे ले जाया जाता है

-बिल्डिंग की छत का समय समय पर जरूर मरम्मत कराएं, जानें कैसे और क्यों

-आपकी बिल्डिंग तंदुरुस्त रहेगी, तभी आपका फ्लैट, आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा 

-अंडरग्राउंड वॉटर टंकी की हालत देखिये, नियमित सफाई नहीं कराने पर ऐसी हुई हालत

-हाउसिंग सोसायटी को ज्यादा पानी स्टोरेज के लिए क्या करना चाहिए

-पानी की टंकी को लेकर लापरवाही सोसायटी और मकानमालिक के लिए खतरनाक है, जानें कैसे 

-आग से खुदको,फैमिली को, फ्लैट और बिल्डिंग को कैसे बचाएं

-बिल्डिंग को कलर करने से पहले कैसे होती है दीवारों की सफाई

-कैसे होता है बिल्डिंग रिपेयर का काम

-बिल्डिंग रिपेयर, क्रैक फिलिंग, कलर की पूरी प्रक्रिया जानें

-हाउसिंग सोसायटी की छत डिश एंटेना लगाने का सही तरीका, गलत तरीके से लगाएंगे तो बिल्डिंग को नुकसान पहुंचेगा  

कहीं आप हाउसिंग सोसायटी की छत पर डिश एंटेना लगाकर बिल्डिंग को तो नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं!

-फ्लैट की बालकनी में आपकी गार्डेनिंग कहीं बिल्डिंग तो खराब नहीं कर रही है!

- हाउसिंग सोसायटी की नाली को साफ-सुथरा, सुरक्षित और खूबसूरत कैसे बनाएं 

-हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट के अंदर लीकेज की समस्या और उसका समाधान 

-अपनी हाउसिंग सोसायटी के पड़ोसी की आप से हो रही परेशानी समझें और उसे दूर करें 

-महाराष्ट्र की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले AGM की ताकत को नजरअंदाज मत करें 

-बड़े अजीब होते हैं...को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग 

- हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!

-किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी

-'हाउसिंग सोसायटी के हित में काम करना ही मैनेजिंग कमिटी की जिम्मेदारी होती है'

- अपनी हाउसिंग सोसायटी की समस्या सुलझाकर हंसिये, बेवजह विवाद बढ़ाने से बचिये

- हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले-क्या आप कानून जानते हैं?

-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे

- हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Housing Society की AGM में 16 सवाल जरूर पूछें II Housing Society Solutio...

Must ask these 16 questions in your Housing Society AGM. हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले बहुत सारे सदस्य अपनी सोसायटी की सालाना आम बैठक (एजीएम...