मंगलवार, 17 जनवरी 2023

Housing Society: अपनी हाउसिंग सोसायटी को जानें; Know Your Housing Society


कहा जाता है नॉलेज इज पॉवर यानी जानकारी ही ताकत है। जानकारी केवल स्कूल, कॉलेज में पढ़ने और बड़ी बड़ी डिग्रियां लेने से ही नहीं मिलती है, बल्कि अपने आसपास के बारे में  जमीनी हकीकत से वाकिफ रहना भी जानकारी का हिस्सा होता है। 

आप चाहे कोई बिजनेस करें या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए इंटरव्यू दें, इस तरह की जानकारी काफी मायने रखती है। अप टू डेट रहेंगे तो हमेशा आगे रहेंगे, हमेशा सतर्क रहेंगे, हमेशा सेफ रहेंगे।

अगर आप किसी सोसायटी में रहते हैं तो कुछ जानकारी से  खुद भी अवगत रहें और अपनी फैमिली खासकर बच्चे को भी अवगत कराएं।  

क्या क्या जानकारी रहनी चाहिए एक लिस्ट मैं यहां दे रहा हूं-

1- सोसायटी का नाम क्या है

2- सोसायटी रजिस्टर्ड है या नहीं है

3-सोसायटी कई अलग अलग बिल्डिंग वाले कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है या फिर अकेले है

4-सोसायटी में ग्राउंड फ्लोर समेत कितने फ्लोर हैं

5- सोसायटी में आप किस फ्लोर पर रहते हैं

6-आपके फ्लोर पर कितने फ्लैट्स हैं और कौन कौन लोग रहते हैं

7-सोसायटी में कितने फ्लैट्स हैं, कितने डक हैं

8- सोसायटी में आपके किचन और बाथरूम-संडास का पाइप किधर से आता है, किधर निकलता है, पाइप में क्या कोई लीकेज है, अगर लीकेज है तो ठीक कराएं ताकि आपके फ्लैट या आपके फ्लैट से जुड़े फ्लैट और बिल्डिंग कोनुकसान ना पहुंचें (फ्लैट से लीकेज के कारण उससे सटे फ्लैट और बिल्डिंग को नुकसान पहुंचने के बहुत सारे  Example हमें देखने-सुनने को मिलते हैं, इसलिए हर लोगों को एक-दूसरे की तकलीफों का ख्याल रखते हुए इस तरह की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करवाना चाहिए। इसके लिए अपने आस पड़ोस, ऊपर-नीचे वाले फ्लैट मेंबर्स से समय समय पर पूछते  रहना ताहिए कि कहीं फ्लैट से लीकेज की वजह से कोई नुकसान तो नहीं हो रहा है। चाहे तो महीने दो महीने में पूरी बिल्डिंग का मुआयना भी करना चाहिए। )

9- सोसायटी में कितनी और कहां कहां ओवरहेड टंकी यानी छत पर टंकी है

10- सोसायटी में ग्राउंड पर कहां टंकी है

11- सोसायटी का गार्डन अगर है तो कहां है, गार्डन कब से कब तक खुलता है

12-सोसायटी का चेयरमैन, सेक्रेटरी, ट्रेजरर, मैनेजिंग कमिटी मेबर्स कौन कौन हैं

13- सोसायटी का एड्रेस

14- सोसायटी की चौहद्दी यानी सोसायटी के चारों तरफ कौन कौन सी बिल्डिंग या महत्वपूर्ण जगह है

15- सोसायटी के आसपास के लैंडमार्क

16- सोसायटी किस शहर, किस मुहल्ले, किस विधान सभा क्षेत्र, किस तालुका, किस जिले, किस संसदीय क्षेत्र, किस वॉर्ड, किस नगरपालिका/ नगरपरिषद/ ग्राम पंचायत में आती है

17- स्थानीय नगरसेवक/ स्थानीय विधायक/ स्थानीय सांसद कौन है

18- सोसायटी जिस इलाके में वहां की खास बात क्या है

19- सोसायटी का नजदीकी पुलिस स्टेशन कहां है

20- सोसायटी का नजदीकी अस्पताल कहां है

21- सोसायटी का नजदीकी पोस्ट ऑफिस/रेलवे स्टेशन/बस अड्डा/ एम्युजमेंट पार्क कहां है

22- सोसायटी का नगरपालिका/ नगरपरिषद/ ग्राम पंचायत ऑफिस कहां है

23- पुलिस/ फायरब्रिगेड/ अस्पताल को कॉल करने के लिए इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट नंबर

24- सोसायटी का वॉचमैन कौन है, स्वीपर कौन है

25-सोसायटी का गेट खुलने .या बंद होने का समय

26-सोसायटी का मोटररूम, बिजली रूम, बिजली स्विच कहां कहां है

27- सोसायटी की टंकी में नगरनिगम से आने वाले पानी को बंद करने और चालू करने का तरीका

28- सोसायटी की ग्राउंड टंकी से छत पर की टंकी पर पानी कैसे चढ़ाया जाता है और फिर उस टंकी से फ्लैट में पानी की सप्लाई कैसे और कब कब की जाती है

29- सोसायटी का काम करने वाले प्लंबर, रिपेयर कॉन्ट्रैक्टर का कॉन्टैक्ट नंबर

30- सोसायटी में रेगुलर काम के अलावा क्या क्या काम हो रहा है, क्या क्या काम होने चाहिए

को-ऑपरेटिव सोसायटी का मतलब ही होता है सोसायटी के हर मेंबर्स के साथ साथ मिलजुलकर रहना, उनके दुख-सुख में भागीदार बनना, उनकी तकलीफों को अपनी तकलीफ समझकर उसका समाधान निकालना, स्वीपर/वॉचमैन के साथ ठीक से व्यवहार करना,क्योंकि ये लोग हमारी ही सेवा में लगे हैं। उनकी सेवा में कोई कमी हो, तो सीधे बात करें।  

> अपनी हाउसिंग सोसायटी को लेकर कोई सवाल हो तो जरूर पूछें:

आपके मन में सोसायटी से जुड़ा कोई सवाल हो तो बिंदास होकर पूछिये, ये आपका हक है। आप बेहतर जिंदगी के लिए, बेहतर सुविधा के लिए मेनटेनेंस देते हैं, और मैनेजिंग कमिटी की ये जिम्मेदारी है कि वह अपनी सोसायटी के लोगों को ऐसी सुविधा बिना किसी देरी के, बिना किसी बहाने के मुहैया कराए। 

(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत;    जान पर आफत!  - https://www.amazon.in/dp/B08X2RS7MB ) 

 

(तमाम विरोधों के बावजूद मैनेजिंग कमिटी में रहकर अपनी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी को ठीक से रखना चाहते हैं, तो, कैसे काम करना है, उसके लिए 'डेढ़ साल बेमिसाल' किताब को जरूर पढ़ें।)  

-Housing Society: अपनी हाउसिंग सोसायटी को जानें; Know Your Housing Society

-Housing Society: Leakage, Seepage पर लापरवाही, बिल्डिंग में मचाएगी तबाही

-Housing Society के काम को लेकर कमिटी भी Confused, कॉन्ट्रैक्टर भी  Confused!

-Housing Society का Underground Drainage Pipe और Tiles बदलने से पहले सोचें   

-HousingSocietyGyan: सोसायटी का सेप्टिक टैंक OverFlow होने लगे, तो ये बेवकूफी मत करें 

-Dirty Water: जिस पानी को हाथ नहीं लगा सकते हैं, वो हम पीते हैं! ये रहा सबूत 

-अपनी हाउसिंग सोसायटी की AGM की तैयारी कैसे करें, ताकि अपमानित ना होना पड़े

-अपनी हाउसिंग सोसायटी की AGM की तैयारी आसानी से तीन स्टेप में करें, हर स्टेप की जानकारी 

-SwacchHousingSociety:अपनी ही हाउसिंग सोसायटी के गेट पर कचरा फेंकना यानी नुकसान अपना 

- हाउसिंग सोसायटी में खुलेआम "Communal खेल" और चेयरमैन और सेक्रेटरी की चुप्पी !

-हाउसिंग सोसायटी की AGM में Time Pass करने वाले मैनेजिंग कमिटी के मेंबर्स से बचके !

-हाउसिंग सोसायटी के हर मेंबर्स को AGM में ये 16 सवाल जरूर पूछने चाहिए

-हाउसिंग सोसायटी की AGM में भाग लेना कितना जरूरी है, आप शायद नहीं जानते!

-हाउसिंग सोसायटी के सेप्टिक टैंक की सफाई कब करवानी चाहिए

-हाउसिंग सोसायटी की जमीन अगर सरकारी गटर से नीचे हो जाए तो जलजमाव से कैसे बचें

-हाउसिंग सोसायटी में पानी की टंकी रहने पर भी पानी की समस्या और उसके समाधान 

-शेड के लिए छत पर कैसे चढ़ाते हैं सीमेंट शीट

-बिल्डिंग पर शेड लगाने से पहले आयरन मैटेरियल पर प्राइमर और कलर

-बिल्डिंग पर शेड लगाने के लिए आयरन मैटेरियल कैसे ले जाया जाता है

-बिल्डिंग की छत का समय समय पर जरूर मरम्मत कराएं, जानें कैसे और क्यों

-आपकी बिल्डिंग तंदुरुस्त रहेगी, तभी आपका फ्लैट, आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा 

-अंडरग्राउंड वॉटर टंकी की हालत देखिये, नियमित सफाई नहीं कराने पर ऐसी हुई हालत

-हाउसिंग सोसायटी को ज्यादा पानी स्टोरेज के लिए क्या करना चाहिए

-पानी की टंकी को लेकर लापरवाही सोसायटी और मकानमालिक के लिए खतरनाक है, जानें कैसे 

-आग से खुदको,फैमिली को, फ्लैट और बिल्डिंग को कैसे बचाएं

-बिल्डिंग को कलर करने से पहले कैसे होती है दीवारों की सफाई

-कैसे होता है बिल्डिंग रिपेयर का काम

-बिल्डिंग रिपेयर, क्रैक फिलिंग, कलर की पूरी प्रक्रिया जानें

-हाउसिंग सोसायटी की छत डिश एंटेना लगाने का सही तरीका, गलत तरीके से लगाएंगे तो बिल्डिंग को नुकसान पहुंचेगा  

कहीं आप हाउसिंग सोसायटी की छत पर डिश एंटेना लगाकर बिल्डिंग को तो नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं!

-फ्लैट की बालकनी में आपकी गार्डेनिंग कहीं बिल्डिंग तो खराब नहीं कर रही है!

- हाउसिंग सोसायटी की नाली को साफ-सुथरा, सुरक्षित और खूबसूरत कैसे बनाएं 

-हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट के अंदर लीकेज की समस्या और उसका समाधान 

-अपनी हाउसिंग सोसायटी के पड़ोसी की आप से हो रही परेशानी समझें और उसे दूर करें 

-महाराष्ट्र की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले AGM की ताकत को नजरअंदाज मत करें 

-बड़े अजीब होते हैं...को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग 

- हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!

-किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी

-'हाउसिंग सोसायटी के हित में काम करना ही मैनेजिंग कमिटी की जिम्मेदारी होती है'

- अपनी हाउसिंग सोसायटी की समस्या सुलझाकर हंसिये, बेवजह विवाद बढ़ाने से बचिये

- हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले-क्या आप कानून जानते हैं?

-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे

- हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Housing Society की AGM में 16 सवाल जरूर पूछें II Housing Society Solutio...

Must ask these 16 questions in your Housing Society AGM. हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले बहुत सारे सदस्य अपनी सोसायटी की सालाना आम बैठक (एजीएम...