Housing society solutions

Housing society solutions
How to make your housing society Safe, Secure, Clean, Hygienic.

रविवार, 29 अगस्त 2021

महाराष्ट्र की हाउसिंग सोसायटी की AGM की आखिरी तारीख 30 सितंबर, नहीं बढ़ी डेडलाइन


महाराष्ट्र की को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी की सालाना आम बैठक (AGM: Annual General Meeting) किसी भी वित्त वर्ष के लिए उसके अगले वित्त वर्ष के 30 सितंबर तक कराना जरूरी है। महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी एक्ट 1960 (  MCS Act 1960) इसे हर को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लिए हर साल कानूनन अनिवार्य बनाता है। 

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए एजीएम आयोजन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2020 थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन गाइडलाइंस की सख्ती की वजह से (जिसमें उचित दूरी, पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ सशरीर उपस्थित होने पर रोक, पैदल या निजी सवारी या सार्वजनिक सवारी से यात्रा पर सख्ती, मास्क जरूरी) एजीएम की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक की गई थी। यानी 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष 2019-20 के लिए एजीएम आयोजित करने के लिए 31 मार्च 2021 तक का समय मिला था। 

कोरोना गाइडलाइंस तो अभी भी लागू है लेकिन 31 मार्च 2021  को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए हाउसिंग  सोसायटी को मौजूदा कानून के मुताबिक, 30 सितंबर 2021 तक एजीएम हर हाल में आयोजित करवा होगा। अभी तक डेडलाइन को बढ़ाने को लेकर कोई सरकारी फैसला नहीं आया है। 

 

 

(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत;    जान पर आफत!  - https://www.amazon.in/dp/B08X2RS7MB ) 


बड़े अजीब होते हैं...को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग 

हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!

किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी

-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे

 -हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!

- हाउसिंग सोसायटी के गंदे लोग!

-पढ़ें बंदी में कैसे रहें बिंदास!

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Vasai की इस हाउसिंग सोसायटी ने Wine Shop का किया विरोध, सरकार से मदद की ...

मुंबई से सटे वसई पूर्व की एक हाउसिंग सोसायटी के लोग इन दिनों डरे हुए हैं। महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे सभी सहमे हुए हैं। कारण है उस हाउसिंग सोसाय...