![]() |
अंडरग्राउंड पानी टंकी |
![]() |
पानी टंकी |
हाउसिंग सोसायटी में सरकारी पानी की आपूर्ति के लिए बेहतर व्यवस्था काम करती है। जैसे कि सरकारी पानी की टंकी से पाइपलाइन के जरिये हाउसिंग सोसायटी की अंडरग्राउंड पानी टंकी में कुछ खास समय में पानी की आपूर्ति की जाती है। हाउसिंग सोसायटी वाले अंडरग्राउंड पानी टंकी से अपनी छत पर बनी पानी टंकी, जिसे ओवरहेड वॉटर टंकी कहते हैं, वहां पानी चढ़ाते हैं। और फिर पानी की उपलब्धता के हिसाब से खास खास समय में कुछ देर के लिए (30 मिनट, 15 मिनट, 5 मिनट, 10 मिनट, 1 घंटा के लिए) पानी अपने सोसायटी मेंबर्स के घरों के लिए छोड़ते हैं। हर फ्लैट में पानी टंकी लगी होती है, जिसमें लोग पानी का भंडारण करते हैं और अपने हिसाब से उसका इस्तेमाल करते हैं।
कई बार सरकारी पानी की नियमित आपूर्ति होने, हाउसिंग सोसायटी में पानी की टंकी रहने और चंकी में पानी रहने के बावजूद उस सोसायटी के लोगों को पूरा पानी नहीं मिल पाता है या कहें कि उन्हें बाहर से प्राइवेट टैंकर से पानी मंगवाना पड़ता है। जानते हैं ऐसा क्यों होता है। जिस हाउसिंग सोसायटी के लोग और उस सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी के लोग जागरूक, जिम्मेदार होते हैं, वो तो इस समस्या का पता लगाकर उसका समाधान निकाल लेते हैं लेकिन जिस हाउसिंग सोसायटी के लोग और उसके कमिटी मेंबर लापरवाह और गैर-जिम्मेदार होते हैं, वो समस्या को ज्यों का त्यों रहने देते हैं।
यहां हम पानी टंकी से जुड़ी कुछ समस्या की चर्चा करेंगे और साथ ही ये भी बताएंगे खास सोसायटी के जागरूक और जिम्मेदार कमिटी मेंबर ने उसका समाधान कैसे निकाला। हम हाउसिंग सोसायटी का नाम नहीं लेेंगे।
पानी टंकी से जुड़ी समस्या और उसके समाधान:
1- दी हुई तस्वीर एक मौजूदा पानी की टंकी का विस्तार और निर्माणाधीन पानी टंकी की है। कई बार आप हाउसिंग सोसायटी की अंडरग्राउंड वॉटर टंकी से पानी बर्बाद होते देखते होंगे। टंकी भर जाती है लेकिन लोग उसका वॉल्व बंद नहीं करते हैं, जिससे पानी बाहर निकलकर बर्बाद होता रहता है। लेकिन इसी पानी के स्टोरेज का इंतजाम कर दिया जाए, तो मेंबर्स को ज्यादा पानी दिया जा सकता है और साथ ही पानी की बर्बादी भी रोकी जा सकती है।
![]() |
निर्माणाधीन पानी टंकी, मौजूदा पानी टंकी का विस्तार |
![]() |
वॉल्व |
![]() |
वॉल्व |
![]() |
वॉल्व |
![]() | |
|
![]() | |
|
(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत; जान पर आफत!
हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!
किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी
-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे
-हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!
- हाउसिंग सोसायटी के गंदे लोग!
-पढ़ें बंदी में कैसे रहें बिंदास!