रविवार, 12 जून 2022

दिल्ली का एक सरकारी कुड़ेदान स्थानीय लोगों को बना रहा है बीमार, अधिकारियों से उसे हटाने की गुहार भी बेकार



फ्लैट- कुड़ेदान साथ साथ, स्थानीय लोग कुड़ेदान से परेशान

कुड़ेदान जरूरी है, लेकिन इसे कहां  रखा जाना चाहिये, अधिकारियों को इस बारे में भी सोचना चाहिये। कुड़ेदान को कम से कम ऐसी जगह तो कतई नहीं रखना चाहिये, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो या फिर जो स्थानीय लोगों को बीमार कर दे। लेकिन, देश की राजधानी दिल्ली के एक डीडीए एलआईजी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के लोग एक ऐसे ही कुड़ेदान से परेशान हैं और लगातार संबंधित अधिकारियों, संबंधित आरडब्लूए के पदाधिकारियों से उसे हटाने को लेकर गुहार कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। 

ये है दिल्ली का एक कुड़ेदान (No: 5/50/ROHINI ZONE नजदीक Flat No-1169 to 1184, PKT-GH 5&7, मीरा बाग) और एक ही चारदीवारी के अंदर महज दस कदम की दूरी पर कई फ्लैट्स हैं। ये कुड़ेदान उन फ्लैट्स में रहने वालों को बीमार कर रहा है, उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। 



कुड़ेदान को हटाने के लिए उन फ्लैट्समालिकों ने स्थानीय अधिकारियों को आवेदन भी दिया है, अधिकारियों से मुलाकात भी की है, लेकिन कुड़ेदान हटाने की जगह उन फ्लैट्समालिकों को अधिकारियों से मिल रहा है सिर्फ आश्वासन, तारीख और इंतजार। 

>10 जून 2022 को अधिकारी से कुड़ाघर को हटाने के संबंध में बातचीत करते हुए पीड़ित स्थानीय लोग- 





ये उन फ्लैट्समालिकों द्वारा संबंधित अधिकारी को लिखा गया आवेदन है, आप हूबहु पढ़ सकते हैं- 



सेवा में,                                                   

The commissioner North Delhi Municipal Corporation of Delhi

Subject: Garbage House (कूड़ा घर/ढलाव) No: 5/50/ROHINI ZONE 

नजदीक Flat No-1169 to 1184, PKT-GH 5&7, मीरा बाग कों स्थाई रुप से बंद/हटाने के सम्बंध में । 

महाशय ,

हम लोग POCKET GH 5&7 मीरा बाग  मे  Flat no-1169 to 1184, के नजदीक स्थित  कूड़ा घर/ढलाव No:5/50/ROHINI ZONE  के चालू  रहने  से अत्यधिक  परेसानी  झेल  रहे है। इसकी वजह से यहा गंदगी ,दुर्गंध ,खतरनाक व बिमारी जनित  मच्छरो  की उत्पति ,आवारा कुत्तों व जानवरों  का  जमावरा ,असामाजिक तत्व  का आना जाना एव जमघट  और संबंधित बीमारी का फैलाव होता रहता है। 

फलतः इसके नजदीक रहने वाले निवासी कों आए दिन इसके दुष्प्रभाव झेलना पर रहा है ।  गंदगी  एबम दुर्गंध का आलम ये है कि हम अपने घर से बाहर निकाल कर खुले मे खड़े नहीं हो सकते क्योंकि ये ढलाव हमारे फ्लैट से  करीब 20 मीटर की दूरी पर ही है । इस परेशानी कों समय समय पर हमलोग सबंधित बिभाग व अधिकारी कों विभिन्न माध्यमों से अनुरोध करते रहे है जैसे PMOPG/E/2020/0899101 Dated 7/10/2020, LG Grievances cell :2021015016 Dated 11/10/2021 ,CMPGMS: 2021118715 Dated 11/10/2021 and other online and offline mode from long period 

इसमे जो जबाब आता उसे देखकर लगता सायद इसे पढे बगैर खनपूर्ति के लिए जबाब दिया गया है लेकिन इसकी बंद/हटाने की बात का जबाब नहीं देते । जबकि कुरे का बिखराव हमारे घरों तक आ जाता फिर तो हम परेशान होते रहते है। आखिर क्या कारण है कि वार्ड 50 N मे सभी  कूड़ा घर/ढलाव कों बिगत सालों मे बंद कर दिया लेकिन एकलोता  इस ढलाव कों छोर दिया गया है । क्या इसके नजदीक रहने वाले लोग इंसान नहीं है ? क्या इसके नजदीक रहने वाले लोगों कों कोई साफ सफाई जिंदगी जीने का अधिकार  नहीं है ? क्या इसके नजदीक रहने वाले लोग कोई  टैक्स नहीं देते ? क्या इसके नजदीक रहने वाले लोगों कों  DDA फ्लैट मुफ़्त मे मिला है ? क्या इसके नजदीक रहने वाले लोग नागरिक /मतदाता  नहीं है ? क्या हमारी कॉलोनी प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना से बाहर कर दी गई है? MCD खुला ढलाव के विकल्प के लिए इससे मात्र 200 मीटर की दूरी पर सईद गाँव के पास कॉम्पैक्टर मशीन लगाई है जिसका उद्घाटन भी 31 October 2021 कों हो गया। इसके आलवा 

कुडे़ लेने वाली वैन प्रतिदिन आ रही है । ऐसी हालत मे इसका बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। 

सभी लोग दूसरे के घर के सामने कुराघर चाहता जबकि हमारी प्राथमिकता कालोनी मे स्वच्छता होनी चाहिए । MCD इसे बंद नहीं करके हमे टारगेट कर रही है । आप हमारे साथ pick & choose क्यों कर रहे है ? इसी कालोनी मे एक ढलाव आपने बंद कर रखा है फिर उसे भी आपकों खोल देना चाहिए।   

आखिर क्यों हमारी मांग कों अनसुना किया जाता है और इसको हटाने कों लेकर आधारहीन तर्क दी जाती है । आज के समय जब पूरे भारत मे सवच्छ भारत अभियान जारी है फिर भी देश कि राजधानी दिल्ली उसमे भी DDA ग्रुप हाउज़िंग  सोसाइटी मे हमलोग असवच्छ  कूड़ा घर/ढलाव का दंश झेल रहे है। जिसके घर के पास कूड़ा घर/ढलाव है समस्या उसे आती न कि इससे दूर रहने वाले कों।  इस तरह कि समस्या हम लोग सालों से झेल रहे है अब तो सहन से पड़े हो गया है। 

इस  समस्या के मद्देनजर हमलोगो समय समय पर वार्ड कौन्सिलोर 50 N श्री विनय रावत जी व नॉर्थ MCD मेयर जी कों प्रतिवेदन /आग्रह करते रहे है (कॉपी संलग्न )। ये सब हमारी समस्या कों समझे है, हमे खुशी है सभी इसे हटाने के पक्ष मे है। आप आधारहीन तर्क के प्रभाब मे नहीं आए और अपना विवेक दिखाए । उम्मीद है आप संवेदनशील होकर इस पर विचार करेंगे और हमलोगों कों इस समस्या से निजात दिलाएंगे व ढलाव कों बंद करने की आदेश पारित करेंगे । 

अतः आप इस पर संबंधित कारवाई कर इस ढलाव कों अबिलंब बंद /हटाने कि कृपा कर इस वार्ड कों  ढलाव मुक्त घोषित कर  समाज मे उदाहरण प्रस्तुत करे। 

आपका सहयोग अपेक्षित है 

सादर निवेदक : 

फ्लैटमालिक ...

जब हम किसी कुड़ाघर के बगल से गुजरते हैं, तो उसकी बदबू और गंदगी से खुद को बचाने के लिए अपना नाक-मुंह बंद कर लेते हैं, तो ऐसे में जरा सोचिये, जो लोग हमेशा ऐसे कुड़ेदान के बगल में चौबीसो घंटे रहते हैं, उनकी क्या हालत होगी। सरकार स्वच्छता अभियान पर करोड़ों खर्च कर रही है, कोरोना को लेकर दिल्ली समेत देशभर में स्थिति भयावह है, ऐसे में किसी भी कुड़ाघर को स्थानीय निवासियों के एकदम पास में रखना, सरासर गलत है। 

-दिल्ली का एक सरकारी कुड़ेदान स्थानीय लोगों को बना रहा है बीमार, अधिकारियों से उसे हटाने की गुहार भी बेकार

हाउसिंग सोसायटी में खुलेआम "Communal खेल" और चेयरमैन और सेक्रेटरी की चुप्पी !

हाउसिंग सोसायटी के हर मेंबर्स को AGM में ये 15 सवाल जरूर पूछने चाहिए

हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!

किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी

-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे

 -हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!

- हाउसिंग सोसायटी के गंदे लोग!

-पढ़ें बंदी में कैसे रहें बिंदास!

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Housing Society की AGM में 16 सवाल जरूर पूछें II Housing Society Solutio...

Must ask these 16 questions in your Housing Society AGM. हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले बहुत सारे सदस्य अपनी सोसायटी की सालाना आम बैठक (एजीएम...