एजीएम:
जहां तक कोटेशन की बात है तो एजीएम में तत्कालीन कमिटी ने जो बताया, मैं हुबहु बता रहा हूं। हालांकि, सोसायटी के पास 23 लाख रुपए जमा थे, लेकिन फिर उस पैसे को खर्च करने के बजाय सोसायटी के कलर, क्रैक फीलिंग, रिपेयर के काम के लिए सोसायटी के हर मेंबर्स से हर महीने मेनटेनेंस चार्ज के तौर पर अतिरिक्त पैसे वसूलने का प्रस्ताव था। ये अलग बात है कि मेनटेनेंस बढ़ाने वाले प्रस्ताव को एजीएम में सोसायटी के मेंबर्स ने नकार दिया था।
![]() |
एजीएम में झूठ बोलकर पास कराया गया गलत बजट, एजीएम 25 अगस्त 2019 को |
पहला कोटेशन 4 लाख रुपए का था। अगर एजीएम में इसे मंजूरी मिल जाती थी तो सोसायटी के एक आरके (रूम-कीचन) वाले फ्लैट मालिकों से एक साल के लिए मेनटेनेंस में प्रति महीना 433 रुपए या तीन साल के लिए 145 रुपए प्रति माह अतिरिक्त देना होता। उसी तरह, एक बीएचके (बेड हॉल कीचन) वाले फ्लैट मालिकों से एक साल के लिए मेनटेनेंस में प्रति महीना 553 रुपए या तीन साल के लिए 185 रुपए प्रति माह अतिरिक्त देना होता। उसी तरह, टू बीएचके (बेड हॉल कीचन) वाले फ्लैट मालिकों से एक साल के लिए मेनटेनेंस में प्रति महीना 758 रुपए या तीन साल के लिए 253 रुपए प्रति माह अतिरिक्त देना होता। यहां 3 साल तक मेनटेनेंस बढ़ाकर इसलिए रखा गया, क्योंकि इस कोटेशन के पास होने पर 3 साल की गारंटी दी गई थी।
![]() |
मूल कोटेशन 3 लाख 12 हजार का, कोटेशन दिया गया 15 अगस्त 2019 को |
![]() |
मूल कोटेशन 9 लाख 37 हजार का, कोटेशन दिया गया 15 अगस्त 2019 को |
जब नई कमिटी आई, तो कोटेशन को देखा गया। दरअसल, ये 4 लाख का कोटेशन नहीं था, बल्कि 3 लाख 12 हजार का था। यानी 3 लाख 12 हजार का काम होने वाला था, जिसे तत्कालीन कमिटी ने 4 लाख का बताकर एजीएम में उसे पास कराने की कोशिश की। ये सरासर फर्जीवाड़ा है, तथ्य छुपाने की कोशिश की गई, सोसायटी से झूठ बोला गया। ऐसा जान-बुझकर किया गया, ऐसा कहना मुश्किल है लेकिन अनजाने में ऐसी गलती नहीं हो सकती है। किसी भी सोसायटी की एजीएम में एजेंडा रखने से पहले मैनेजिंग कमिटी में चर्चा होती है। जाहिर सी बात है तत्कालीन मैनेजिंग कमिटी ने भी एजीएम में इस एजेंडे को रखने से पहले इस पर चर्चा की होगी। लेकिन, ऐसा नहीं था। जब नई कमिटी ने कार्यभार संभाला और मैनेजिंग कमिटी की मीटिंग का मिनट्स रजिस्टर देखा, तो एजीएम से ठीक पहले हुए मैनेजिंग कमिटी की बैठक में कोटेशन पर कोई चर्चा ही नहीं हुई थी। इसलिए, नई कमिटी को तत्कालीन कमिटी के कोटेशन पास कराने के काम में भ्रष्टाचार की बू आने लगी थी। एक बात और बता दूं कि तत्कालीन कमिटी के कुछ सदस्यों से ही पता चला कि कुछ उस कमिटी के सेक्रेटरी, चेयरमैन और कुछ दूसरे मुख्य सदस्यों को ये गलतफहमी थी कि अगले पांच साल के लिए भी वही मैनेजिंग कमिटी में रहने वाले हैं, और कोई नया सदस्य नहीं आएगा।
साथ ही इस एजीएम में एक बात और हुई। एसजी वन तत्कालीन कमिटी में थे। एजीएम के बीच मीटिंग उन्होंने सोसायटी के दूसरे सदस्य आरके से काम के लिए मेनटेनेंस में अतिरिक्त पैसे जोड़कर लेने का विरोध करने की अपील की थी। कहने का मतलब हुआ कि तत्कालीन कमिटी में कोटेशन के मुद्दे पर एक राय नहीं थी।
अब, दूसरे कोटेशन की चर्चा कर लेते हैं। यह कोटेशन 11 लाख रुपए का था। साथ ही एक-डेढ़ लाख ज्यादा होने की भी संभावना जताई गई थी। अगर एजीएम में इसकी पूरी तरह से मंजूरी मिल जाती थी तो सोसायटी के एक आरके (रूम-कीचन) वाले फ्लैट मालिकों से एक साल के लिए मेनटेनेंस में प्रति महीना 1134 रुपए या 6 साल के लिए 189 रुपए प्रति माह अतिरिक्त देना होता। उसी तरह, एक बीएचके (बेड हॉल कीचन) वाले फ्लैट मालिकों से एक साल के लिए मेनटेनेंस में प्रति महीना 1445 रुपए या 6 साल के लिए 241 रुपए प्रति माह अतिरिक्त देना होता। उसी तरह, टू बीएचके (बेड हॉल कीचन) वाले फ्लैट मालिकों से एक साल के लिए मेनटेनेंस में प्रति महीना 1983 रुपए या 6 साल के लिए 331 रुपए प्रति माह अतिरिक्त देना होता। यहां 6 साल तक मेनटेनेंस बढ़ाकर इसलिए रखा गया, क्योंकि इस कोटेशन के पास होने पर 6 साल की गारंटी दी गई थी। एजीएम में इस कोटेशन को पास किया गया, लेकिन मेनटेनेंस में अतिरिक्त पैसे लेने को नकार दिया गया।
इस कोटेशन के मामले में भी पहले कोटेशन जैसा ही झूठ बोला गया। दरअसल, जब नई कमिटी ने कार्यभार संभाला और कोटेशन की जांच-पड़ताल की, तो पाया कि ये कोटेशन 11 लाख रुपए का नहीं है, बल्कि 9 लाख 37 हजार रुपए का है। दो कोटेशन की जांच-पड़ताल में झूठ पाए जाने के बाद तत्कालीन कमिटी के लोगों की नीयत पर शक होना लाजिमी था।
![]() |
एसजीएम में रखा गया सारा कोटेशन, एसजीएम 10 नवंबर 2019 को |
(इस स्टोरी को विस्तार से पढ़ने के लिए हाउसिंग सोसायटी पर मेरी किताब 'डेढ़ साल बेमिसाल' तुरंत अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करें। )
> अपनी हाउसिंग सोसायटी को लेकर कोई सवाल हो तो जरूर पूछें:
(को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में कुछ सदस्यों की राजनीति और मैनेजिंग कमिटी की लापरवाही किस तरह से वहां रहने वाले और उनकी फैमिली को खतरे में डालती है, इस किताब में आप पढ़ सकते हैं। किताब का नाम है- हाउसिंग सोसायटी में सियासत; जान पर आफत! - https://www.amazon.in/dp/B08X2RS7MB )
(तमाम विरोधों के बावजूद मैनेजिंग कमिटी में रहकर अपनी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी को ठीक से रखना चाहते हैं, तो, कैसे काम करना है, उसके लिए 'डेढ़ साल बेमिसाल' किताब को जरूर पढ़ें।)
-रिपेयर के लिए कोटेशन 9 लाख 37 हजार, AGM में बजट पास कराया 11 लाख, करप्शन का 'बेशर्म खेल' Housing Society में!
-Housing Society: अपनी हाउसिंग सोसायटी को जानें; Know Your Housing Society
-Housing Society: Leakage, Seepage पर लापरवाही, बिल्डिंग में मचाएगी तबाही
-Housing Society के काम को लेकर कमिटी भी Confused, कॉन्ट्रैक्टर भी Confused!
-Housing Society का Underground Drainage Pipe और Tiles बदलने से पहले सोचें
-HousingSocietyGyan: सोसायटी का सेप्टिक टैंक OverFlow होने लगे, तो ये बेवकूफी मत करें
-Dirty Water: जिस पानी को हाथ नहीं लगा सकते हैं, वो हम पीते हैं! ये रहा सबूत
-अपनी हाउसिंग सोसायटी की AGM की तैयारी कैसे करें, ताकि अपमानित ना होना पड़े
-अपनी हाउसिंग सोसायटी की AGM की तैयारी आसानी से तीन स्टेप में करें, हर स्टेप की जानकारी
-SwacchHousingSociety:अपनी ही हाउसिंग सोसायटी के गेट पर कचरा फेंकना यानी नुकसान अपना
- हाउसिंग सोसायटी में खुलेआम "Communal खेल" और चेयरमैन और सेक्रेटरी की चुप्पी !
-हाउसिंग सोसायटी की AGM में Time Pass करने वाले मैनेजिंग कमिटी के मेंबर्स से बचके !
-हाउसिंग सोसायटी के हर मेंबर्स को AGM में ये 16 सवाल जरूर पूछने चाहिए
-हाउसिंग सोसायटी की AGM में भाग लेना कितना जरूरी है, आप शायद नहीं जानते!
-हाउसिंग सोसायटी के सेप्टिक टैंक की सफाई कब करवानी चाहिए
-हाउसिंग सोसायटी की जमीन अगर सरकारी गटर से नीचे हो जाए तो जलजमाव से कैसे बचें
-हाउसिंग सोसायटी में पानी की टंकी रहने पर भी पानी की समस्या और उसके समाधान
-शेड के लिए छत पर कैसे चढ़ाते हैं सीमेंट शीट
-बिल्डिंग पर शेड लगाने से पहले आयरन मैटेरियल पर प्राइमर और कलर
-बिल्डिंग पर शेड लगाने के लिए आयरन मैटेरियल कैसे ले जाया जाता है
-बिल्डिंग की छत का समय समय पर जरूर मरम्मत कराएं, जानें कैसे और क्यों
-आपकी बिल्डिंग तंदुरुस्त रहेगी, तभी आपका फ्लैट, आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा
-अंडरग्राउंड वॉटर टंकी की हालत देखिये, नियमित सफाई नहीं कराने पर ऐसी हुई हालत
-हाउसिंग सोसायटी को ज्यादा पानी स्टोरेज के लिए क्या करना चाहिए
-पानी की टंकी को लेकर लापरवाही सोसायटी और मकानमालिक के लिए खतरनाक है, जानें कैसे
-आग से खुदको,फैमिली को, फ्लैट और बिल्डिंग को कैसे बचाएं
-बिल्डिंग को कलर करने से पहले कैसे होती है दीवारों की सफाई
-कैसे होता है बिल्डिंग रिपेयर का काम
-बिल्डिंग रिपेयर, क्रैक फिलिंग, कलर की पूरी प्रक्रिया जानें
कहीं आप हाउसिंग सोसायटी की छत पर डिश एंटेना लगाकर बिल्डिंग को तो नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं!
-फ्लैट की बालकनी में आपकी गार्डेनिंग कहीं बिल्डिंग तो खराब नहीं कर रही है!
- हाउसिंग सोसायटी की नाली को साफ-सुथरा, सुरक्षित और खूबसूरत कैसे बनाएं
-हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट के अंदर लीकेज की समस्या और उसका समाधान
-अपनी हाउसिंग सोसायटी के पड़ोसी की आप से हो रही परेशानी समझें और उसे दूर करें
-महाराष्ट्र की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले AGM की ताकत को नजरअंदाज मत करें
-बड़े अजीब होते हैं...को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग
- हाउसिंग सोसायटी और उसकी कमिटी के लोगों का 'Confusing Character'!
-किसी भी हाउसिंग सोसायटी की सरकार होती है उसकी मैनेजिंग कमिटी
-'हाउसिंग सोसायटी के हित में काम करना ही मैनेजिंग कमिटी की जिम्मेदारी होती है'
- अपनी हाउसिंग सोसायटी की समस्या सुलझाकर हंसिये, बेवजह विवाद बढ़ाने से बचिये
- हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले-क्या आप कानून जानते हैं?
-हाउसिंग सोसायटी के कानून जानने के हैं बहुत सारे फायदे
- हाउसिंग सोसायटी में कैसे होता है करप्शन का खेल!